उत्तराखंड में कल से छह दिन तक बारिश का अलर्ट, सक्रिय हो रहा तगड़ा विक्षोभ

An alert for heavy rain has been issued in Uttarakhand from 15 to 20 April
Spread the love

Weather Alert:एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 15 अप्रैल से दोबारा बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। बीते शनिवार तक उत्तराखंड में चार दिन लगातार बारिश का दौर चला था। उस बारिश के कारण खासतौर पर राज्य के मैदानी काफी राहत पहुंची है। हालांकि ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान भी हुआ है। इसी बीच अब आईएमडी ने कल से राज्य में फिर से बारिश का दौर शुरू होने के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में कल यानी मंगलवार से बारिश का दौर फिर शुरू हो सकता है। कल से 17 अप्रैल तक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, 16 अप्रैल को देहरादून में भी बारिश हो सकती है। 18 अप्रैल को यूएस नगर और हरिद्वार जिले को छोड़ राज्य के अन्य सभी जिलों में  बारिश के आसार हैं। वहीं, 19 और 20 अप्रैल को पूरे प्रदेश में अधिकांश इलाकों में झमाझम हो सकती है। बारिश से राज्य के पर्वतीय जिलों में जल स्रोतों के रिचार्ज होने  और वनाग्नि की घटनाओं में आने वाले कुछ दिन तक विराम लगे रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में बिजली चोरी पर होगी सख्ती, पुलिस फोर्स की तैनाती में चलेंगे अभियान

19-20 अप्रैल को पूरे प्रदेश में बारिश

उत्तराखंड में कल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। आईएमडी  के मुताबिक राज्य में 15 से 20 अप्रैल तक बारिश का दौर चल सकता है। कल उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के 11 जिलों के लिए 18 अप्रैल को भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। लिहाजा मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 अप्रैल को उत्तराखंड के सभी जिलों के अनेकों स्थानों पर झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं।

ये भी पढ़ें-Almora Crime:महिला की अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे


Spread the love