उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, 18 अप्रैल तक खराब रहेगा मौसम
Weather Forecast:उत्तराखंड में आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की रिपोर्ट के अनुसार आज सभी जिलों में बारिश, ओलावृष्टि, अंधड़ और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा रहेगा। राज्य में 14 अप्रैल को छोड़ 18 अप्रैल तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

Weather Forecast:उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम विकराल बना हुआ है। लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। फसलों को भी व्यापक नुकसान पहुंच रहा है। लाइन में पेड़ गिरने से कई इलाकों में बिजली गुल हैं। राज्य में आज सुबह से आसमान बादलों से घिर गया था। कई इलाकों में दोपहर को बारिश हुई है। अब भी मौसम तल्ख बना हुआ है। आईएमडी ने आज भी राज्य के 11 जिलों में अनेकों स्थानों पर जमकर बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। हालांकि यूएस नगर और हरिद्वार जिले के कुछ ही स्थानों पर आज हल्की बारिश होगी। अन्य जिलों में जमकर बारिश हो सकती है। आज ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली कड़कने और तेज आंधी का खतरा भी रहेगा। आज पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज नाले-नदियां उफान पर आने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, कल भी उत्तराखंड के तीन जिलों में बारिश के आसार हैं। राज्य में 14 अप्रैल को मौसम साफ रह सकता है। उसके बाद 15 से 18 अप्रैल तक विभिन्न जिलों में बारिश का दौर फिर शुरू हो सकता है। 18 अप्रैल को भी पूरे राज्य में झमाझम बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Almora Crime:महिला की अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
आज इन जिलों में बर्फबारी के आसार
राज्य में पिछले तीन-चार दिन से बारिश का दौर चल रहा है। शुक्रवार रात भी तीव्र बारिश हुई थी। इससे नदी-नाले उफान पर आ गए थे। आज भी समूचे प्रदेश में बारिश का अलर्ट है। बारिश के कारण पहाड़ों में ठंड बढ़ गई है। आईएमडी ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में 3500 मीटर ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के भी आसार जताए हैं। बर्फबारी से ठंड में और भी बढ़ोत्तरी की संभावना है।
ये भी पढ़ें- आज और कल भारी बारिश, भीषण आंधी, ओलावृष्टि की चेतावनी, हाई अलर्ट जारी