कल से पूरे कुमाऊं में टैक्सियों की हड़ताल, वाहनों के लिए हो सकती है मारामारी

There will be a taxi strike in the entire Kumaon division from April 12
Spread the love

Taxis Strike In Kumaon:कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में कल से टैक्सियों की हड़ताल रहेगी। महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल ने आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है। महासंघ की गुरुवार को भोटिया पड़ाव स्थित टैक्सी स्टैंड में हुई बैठक में आंदोलन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।  महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि उत्पीड़न के विरोध में पूरे कुमाऊं मंडल के टैक्सी चालकों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। महासंघ की मांगें नहीं माने जाने पर टैक्सी चालक चक्का जाम करेंगे। महासंघ के नेताओं ने कहा कि प्रशासन टैक्सी संचालकों का उत्पीड़न कर रहा है। मामले में महासंघ की ओर से प्रशासन, शासन और सीएम तक को अवगत करा दिया गया है। लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं। कोई भी अधिकारी उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रह है। इससे टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी आक्रोशित हैं। इसके विरोध में टैक्सी चालकों ने 12 अप्रैल से पूरे कुमाऊं मंडल में टैक्सियों का संचालन ठप करने का निर्णय लिया है। बैठक में महासंघ अध्यक्ष ठाकुर सिंह बिष्ट, मुख्य संरक्षक भरत भूषण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज भट्ट, मुख्य संरक्षक महेश पांडेय, टैक्सी यूनियन नैनीताल अध्यक्ष मटियानी, तल्लीताल यूनियन अध्यक्ष रमेश जोशी, द्वाराहाट यूनियन अध्यक्ष दीपक चौधरी, टनकपुर अध्यक्ष मदन कुमार, भवाली यूनियन के उपाध्यक्ष संजय लोहनी, काठगोदाम यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत नेगी आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- धौलादेवी में बुजुर्ग महिला के कान फाड़कर सोने के जेवर लूटे, बिशन पहाड़ी गिरफ्तार

बोले, अधिकारी रहेंगे जिम्मेदार

टैक्सी चालक उत्पीड़न के खिलाफ मुखर हो गए हैं। वह कल से हड़ताल पर जाने वाले हैं। उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने पर चक्का जाम की भी चेतावनी दी है। महासंघ के आंदोलन के दौरान यदि कोई समस्या पैदा होती है तो इसके लिए टैक्सी संचालकों का उत्पीड़न करने वाले अधिकारी जिम्मेदार होंगे। अगले निर्णय तक पूरे कुमाऊं में टैक्सियों का संचालन बंद रहेगा।

ये भी पढ़ें- एक महिला और पुरुष अपने जीवनसाथी व बच्चे छोड़ लिव इन में चले गए


Spread the love