एक महिला और पुरुष अपने जीवनसाथी व बच्चे छोड़ लिव इन में चले गए

The matter of live-in relationship in Dehradun reached the Women's Commission
Spread the love

Uttarakhand News:उत्तराखंड में प्रेम प्रसंग परवान चढ़ने पर विवाहित पुरुष और महिला अपने जीवनसाथी सहित बच्चों को छोड़ लिव इन में चले गए। ये मामला प्रदेश की राजधानी देहरादून में सामने आया है। दून की एक महिला ने राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। उसका कहना है कि एक दूसरी महिला ने उसके पति को बहला-फुसलाया है। बहकावे में आकर उसके पति उस महिला के साथ चले गए हैं।  एक पुरुष का कहना है कि एक व्यक्ति उसकी पत्नी को एक व्यक्ति गुमराह करने अपने साथ ले गया है। इस मामले में पीड़ित पुरुष ने आयोग में दी अपनी शिकायत में कहा कि उसकी पत्नी पिछले कई दिनों से घर नहीं लौटी है। उसने फोन भी बंद किया हुआ है। कुछ इसी तरह की शिकायत लेकर एक महिला ने भी आयोग में पति को तलाशने की गुहार लगाई है। जब पुरुष को व्हाट्सएप पर कॉल किया जा रहा है तो उक्त महिला फोन रिसीव कर रही है। आयोग ने पुलिस को महिला और पुरुष को तलाश कर आयोग में जल्द से जल्द पेश करने के निर्देश दिए हैं। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के मुताबिक पुलिस को दोनों को तलाश कर आयोग में पेश करने को कहा है। इस मामले में दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई जाएगी। दोनों पक्षों की काउंसलिंग के लिए उनका मौजूद रहना जरूरी है।

ये भी पढ़ें-Recruitment:समूह ग में निकलीं 416 पदों पर भर्तियां, कर लें तैयारी

महिला के तीन और पुरुष के दो बच्चे

देहरादून में महिला दूसरे पुरुष के साथ लिव इन में रह रही है वह अपने तीन बच्चों और पति को छोड़ गई है। उस महिला के साथ लिव में में चले गए पुरुष के दो बच्चे हैं। इससे उनके परिवारों में हड़कंप मचा हुआ है। शिकायत में बच्चों के भरण-पोषण का मामला भी उठाया गया है। इस मामले में सम्बंधित थाने में भी लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन्हें शक है कि फरार महिला-पुरुष यूपी के किसी शहर में लिव इन में रह रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Uttarakhand Crime:पिता ने बेटी से किया रेप, पत्नी ने पति पर दर्ज कराई एफआईआर


Spread the love