उत्तराखंड में आज से चार दिन तक बारिश, भयंकर आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट
Weather Alert:उत्तराखंड में आज से चार दिन तक मौसम उग्र रूप दिखा सकता है। आईएमडी ने आज से 12 अप्रैल तक पूरे राज्य में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही राज्य के कई जिलों में 80 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार तक आंधी चलने, ओलावृष्टि और वज्रपात का अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

Weather Alert:समूचे उत्तराखंड में आज से मौसम उग्र रूप दिखा सकता है। आईएमडी देहरादून के मुताबिक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में सक्रिय हो रहा है। इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण 09 से 12 अप्रैल तक समूचे उत्तराखंड में झमाझम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शेष जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 10 अप्रैल को चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और यूएस नगर जिले के अधिकांश स्थानों पर जबकि अन्य जिलों के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक 11 फरवरी को राज्य के सभी जिलों के अनेकों स्थानों पर झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं, 12 फरवरी को भी राज्य के 11 जिलों में मध्यम और दो जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली कड़कने की संभावना है। उधर, देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिले में 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ भी चल सकते हैं। इसे लेकर आज आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के अधिकांश जिलो में कल 50 से 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने का अलर्ट जारी हुआहै। कई जिलों में कल आकाशीय बिजली कड़कने और ओलावृष्टि का खतरा रहेगा।
ये भी पढ़ें- 15 मिनट में बिक गए केदारनाथ यात्रा के 39 हजार हेली टिकट, स्लॉट फुल
11 अप्रैल को छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम तल्खी दिखा सकता है। आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने 11 अप्रैल को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, यूएस नगर और हरिद्वार जिले में आकाशीय बिजली कड़कने और 80 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार वाले अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के अन्य जिलों में भी 60 किमी की रफ्तार वाले अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक तेज अंधड़ और आकाशीय बिजली कड़ने से जान माल के नुकसान का भी अंदेशा है। लिहाजा सभी लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया 20 अप्रैल तक होगी पूरी, जानें नया अपडेट