किशोरियों को मुर्गा बनाकर की छेड़छाड़, गिरफ्तारी को पहुंची पुलिस पर किया हमला

The accused of molesting teenage girls in Bageshwar attacked the police
Spread the love

Uttarakhand Crime:उत्तराखंड में बंद कमरे में किशोरियों को मुर्गा बनाने और उनसे छेड़छाड़ की सनसनीखेज घटना घटी है। ये मामला बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक दो किशोरियों को बंद कमरे में मुर्गा बनाकर उनसे छेड़छाड़ और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा था। साथ ही किशोरियों से गाली-गलौज भी करता दिखाई दे रहा है। एक किशोरी के परिजनों ने कपकोट थाने में लक्की कठायत, योगेश गढि़या, तनुज गढि़या और दक्ष फर्स्वाण के खिलाफ तहरीर सौंपी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा- 74, 115(2), 352, 351(2) बीएननएस और 7/8 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। रविवार को कपकोट पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। उसी दौरान तनुज को छोड़ तीनों आरोपी कार में कपकोट से भागकर बागेश्वर पहुंच गए था। सूचना मिलने पर नाकेबंदी में तैनात पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया। इससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने उनमें से एक आरोपी को दबोच लिया है, जबकि दो फरार चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में कल से 12 अप्रैल तक बारिश और 50 की रफ्तार से अंधड़ चलने का अलर्ट

पुलिस को धक्का देकर भागे

किशोरियों से छेड़छाड़ कर कपकोट से भागे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रविवार शाम बागेश्वर कोतवाली के एसएसआई खष्टी बिष्ट टीम के साथ मंडलसेरा बाइपास के पास नाकेबंदी की थी। उसी दौरान बिना नंबर प्लेट वाली कार को पुलिस ने रुकवाया। जैसे ही पुलिस ने कार का दरवाजा खोला, तभी कार में बैठे तीन युवकों ने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर गिरा दिया। साथ ही उन्होंने पुलिस की गाड़ी में भी टक्कर मार दी। जब तक पुलिस कर्मी संभलते तब तक आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने पीछा करके उनमें से एक आरोपी को दबोच लिया। दो आरोपी कार रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस कार चला रहे 23 वर्षीय आरोपी योगेश गड़िया पुत्र कंचन सिंह निवासी खाईबगड़ कपकोट को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- परिवार को नशीला पदार्थ पिलाकर पति ने पत्नी से की दरिंदगी, निजी अंग और आतें जख्मी


Spread the love