10 और 11 अप्रैल को पूरे उत्तराखंड मों बारिश का अलर्ट, कई जिलों में आठ से ही करवट बदलेगा मौसम
UK Rain:उत्तराखंड में आठ अप्रैल से मौसम करवट बदल सकता है। आईएमडी ने 10 और 11 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य के मैदानी इलाकों में आज से अगले दो-तीन दिन तक मौसम परिवर्तन का असर भी देखने को मिल सकता है। इसके कारण फ्लू और सर्दी के मरीजों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है।

UK Rain:उत्तराखंड में मौमस शुष्क बने रहने के कारण अब गर्मी बढ़ने लगी है। लोगों को मैदानी इलाकों में मई-जून जैसी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। पर्वतीय इलाकों में भी दिन के समय तेज धूप से गर्मी बढ़ने लगी है। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि पहाड़ में सुबह-शाम अब भी हल्की ठंड पड़ रही है। बारिश नहीं होने से नदियों का जल स्तर भी तेजी से गिर रहा है। इससे फसलें भी सूखने के कगार पर पहुंच चुकी हैं। इसी बीच आज आईएमडी ने ताजा रिपोर्ट जारी कर राज्य में आठ अप्रैल से मौसम के करवट लेने और बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, आठ अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जबकि नौ अप्रैल को इन पांच जिलों के अलावा अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल जिले में भी बारिश के आसार हैं। दस और 11 अप्रैल को समूचे राज्य में बारिश का पूर्वानुमान है। दस और 11 अप्रैल को उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन दो दिनों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के अधिकांश स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें-सीएम ने की जागेश्वर प्रसादम योजना लॉच, चौखुटिया के चैत्राष्टमी मेले में की कई घोषणाएं