परिवार को नशीला पदार्थ पिलाकर पति ने पत्नी से की दरिंदगी, निजी अंग और आतें जख्मी

In Dehradun, the husband raped his wife after giving intoxicants to the family
Spread the love

Uttarakhand Crime:अपने परिवार को नशीला पदार्थ पिलाकर देहरादून में एक व्यक्ति ने पत्नी से दरिंदगी की। पटेलनगर थाने के इंसपेक्टर हरिओम राज चौहान के मुताबिक पीड़िता की बहन ने तहरीर में बताया कि उनकी 11 वर्षीय भांजी ने एक अप्रैल को उसे फोन किया। उसने बताया कि बीती रात पापा उनके लिए कोल्ड ड्रिंक लाए थे, जिसे पीकर मां और सभी भाई-बहन गहरी नींद में चले गए। उसके पापा ने तब कोल्ड ड्रिंक नहीं पी। देर रात भांजी की नींद खुली तो उसने पाया कि मां दर्द से कराह रही थी। अगले दिन सुबह पापा काम पर चले गए। लेकिन, वे पत्नी को इलाज के लिए डॉक्टर के पास नहीं लेकर गए। उनके पड़ोसी को इस बारे में पता चला कि उन्होंने पीड़िता को एंबुलेंस से दून अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता के निजी अंगों और आंतों में गंभीर चोटें आई हैं। पति की दरिंदगी का शिकार महिला का ऑपरेशन होगा।  डॉक्टरों ने बताया कि महिला के निजी अंग से लेकर आंतों तक गहरी चोट पहुंची। महिला का ऑपरेशन होगा। पुलिस इंसपेक्टर हरिओम राज चौहान के मुताबिक पीड़ित महिला के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी ने ऐसा क्यों किया, पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद इसके कारण साफ हो सकेंगे। आरोपी की साली ने पटेलनगर थाने में जीजा के विरूद्ध केस दर्ज करा दिया है।

ये भी पढ़ें- 40 हजार रुपये घूसे लेता कानूनगो रंगेहाथ गिरफ्तार, विजिलेंस को मिली बड़ी सफलता


Spread the love