मम्मी-पापा मुझे मार कर देना…युवती सुसाइड नोट छोड़ फांसी के फंदे पर झूली
मंदिर से लौटने के बाद खाना बनाकर एक युवती सुसाइड नोट लिखकर फांसी के फंदे पर लटक गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम हुचा हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आत्महत्या की वजहों को तलाश रही है।

उत्तराखंड में एक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। ये घटना चमोली जिले में घटी है। सुभाषनगर मोहल्ले में एक युवती रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटकी मिली। गोपेश्वर थाने के एसओ विनोद के मुताबिक मंगलवार को अपराह्न करीब 12 बजे कंट्रोल रूम से उन्हें एक युवती के अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां सुषमा (25) ग्राम सणकोट, नारायणबगड़, हाल निवासी सुभाषनगर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सुषमा की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने पंचनामे के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस के मुताबिक सुषमा सुबह मंदिर गई थी। लौटने के बाद उसने खाना भी बनाया। उसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में सुषमा ने अपने माता-पिता से माफी मांगी है। मृतक सुषमा अपने दीदी और जीजा के साथ रहती थी। मंगलवार को उसकी दीदी गांव गई थी और जीजा विद्यालय में शिक्षक हैं, वे स्कूल गए थे। बताया कि मृतका सुबह मंदिर भी गई थी और खाना भी उसी ने बनाया। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच शुरु कर दी गई है। पुलिस ने मृतका का फोन कब्जे में ले लिया है।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े, कामर्शिलय सिलेंडर हुआ सस्ता