40504 बालिकाओं के खातों में नंदा गौरा योजना के 1.72 अरब रुपये ट्रांसफर
Nanda Gaura Yojana:उत्तराखंड में 40504 बालिकाओं के खातों में 1.72 अरब की धनराशि ट्रांसफर कर दी गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डीबीटी के माध्यम से बालिकाओं के खातों में धनराशि ट्रांसफर की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बालिकाओं के प्रोत्साहन के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही है।

Nanda Gaura Yojana:उत्तराखंड में 40504 बालिकाओं के खातों में 1.72 अरब से अधिक की धनराशि पहुंचा दी गई है। राज्य में कन्या के जन्म और 12वीं पास करने पर नंदा गौरा योजना का प्रावधान तय किया गया है। शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय से डीबीटी के माध्यम से नंदा गौरा योजना के 40 हजार 504 लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में लाभान्वित एक अरब 72 करोड़ 44 लाख 04 हजार रुपए की धनराशि का वितरण किया। सीएम ने बताया कि इस योजना के माध्यम से पिछले पांच वर्ष में 284559 लाभार्थियों को करीब 9.68 अरब से अधिक रुपये डीबीटी के माध्यम से दिए जा चुके हैं। नंदा गौरा योजना के तहत उत्तराखंड में कन्या के जन्म पर 11 हजार जबकि 12वीं उत्तीर्ण करने पर 51 हजार रुपए की धनराशि दी जाती है। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2024-25 के लाभार्थियों में जन्म पर आठ हजार 616 बालिकाओं को 09 करोड़ 81 लाख 16 हजार की धनराशि और 12वीं पास करने वाली 31 हजार 888 बालिकाओं क एक अरब 62 करोड़ 62 लाख 88 हजार की धनराशि मुख्यमंत्री ने डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, सचिव चंद्रेश कुमार यादव, निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास प्रशांत आर्य आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Heat Wave Alert:इस साल गर्मियों में बदल सकती है स्कूलों की टाइमिंग