Heat Wave Alert:इस साल गर्मियों में बदल सकती है स्कूलों की टाइमिंग

This year, due to heat wave alert in Uttarakhand, the timing of school operations may change in summer
Spread the love

Heat Wave Alert In Uttarakhand: इस साल प्रचंड गर्मी पड़ सकती है। राज्य में मार्च में मई-जून जैसी गर्मी लोगों को झुलसा रही है। हल्द्वानी, देहरादून, यूएस नगर, हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों में इन दिनों काफी गर्मी पड़ रही है। लोग कूलर और एसी चलाकर गर्मी से राहत पा रहे हैं। पर्वतीय जिलों में भी दिन के समय बेहद गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सुबह-शाम अब भी ठंड बरकरार है। वहीं दूसरी और वैज्ञानिकों ने इस साल अत्यंत गर्मी पड़ने और अधिक हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय आपदा पबंधन प्राधिकरण और आईएमडी ने इस संबंध में विशेष चेतावनी जारी की है। इसी को देखते हुए को आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने एनडीएमए के निर्देशों के अनुसार सभी विभागों को निर्देश जारी किए। ऐसे हालात में गर्मियों के समय स्कूलों की टाइमिंग बदलने की भी संभावना जताई जा रही है। हीट वेव  अत्यंत गर्म मौसम की वह अवधि है जो आमतौर पर दो या उससे अधिक दिनों तक रहती है। जब तापमान किसी दिए गए क्षेत्र के सामान्य औसत से अधिक हो जाता है तो उसे हीट वेव कहते हैं। लू की घटनाएं मौसम में दिन-प्रतिदिन बदलाव का एक हिस्सा हैं। हीट वेव मनुष्य के शरीर पर गहरा असर डालती हैं। इससे त्वचा झुलसने लगती है। हीट वेव के दौरान घरों से बाहर निकलना दूभर हो जाता है।  

ये भी पढ़ें-क्यूआर कोड से करें शराब की ओवररेटिंग की शिकायत, 24 घंटे के भीतर होगी कार्रवाई


Spread the love