क्यूआर कोड से करें शराब की ओवररेटिंग की शिकायत, 24 घंटे के भीतर होगी कार्रवाई

In Uttarakhand, you can complain about over-rating of liquor through QR code
Spread the love

Uttarakhand:उत्तराखंड में  शराब के ठेकों पर होने वाली मनमानी से लोग परेशान हैं। अधिकांश शराब के ठेकों पर जमकर ओवररेटिंग की जाती है। एक-एक बोतल में प्रिंट रेट से सौ से दो सौ रुपये तक अधिक वसूले जाते हैं। इससे पूर्व मौखिक शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं होती थी। इसी को देखते हुए अब क्यूआर कोड लॉच कर दिया गया है। शराब के सेल्समैन ग्राहकों को बिल भी नहीं देते थे। विभाग की ओर से चस्पा की गई रेट लिस्ट को छिपा दिया जाता था। मनमानी का विरोध करने वाले जागरुक ग्राहकों से शराब के ठेकों पर अभद्रता आम बात हो गई थी। इसी को देखते हुए राज्य में अब क्यूआर कोड लॉच कर दिया गया है। ओवररेटिंग के साथ ही शराब तस्करी और अन्य शिकायतों को मौके से ही सीधे आबकारी विभाग को भेजा जा सकेगा। यह क्यूआर कोड आबकारी विभाग के सभी लाइसेंसी प्रतिष्ठानों के साथ ही कार्यालयों पर भी चस्पा किया जाएगा। आबकारी मुख्यालय में गुरुवार को प्रमुख सचिव एल फैनई ने क्यूआर कोड को लांच किया। उन्होंने बताया कि क्यूआर कोड से त्वरित रूप से शिकायत करने के साथ ही उनका निस्तारण भी तेज होगा। जब भी कोई व्यक्ति क्यूआर कोड स्कैन करेगा तो साथ ही उस जगह की लोकेशन भी कंट्रोल रूम को मिल जाएगी। आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल के मुताबिक क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद कोई भी व्यक्ति उसके माध्यम से शिकायत भेज सकता है और वीडियो भी साझा कर सकता है। क्यूआर कोड में दर्ज शिकायत या सुझाव सीधे विभागीय कंट्रोल रूम तक पहुंचेंगे। प्राप्त शिकायतों की समय-समय पर उच्चाधिकारी समीक्षा भी करेंगे। इस नए सिस्टम से शराब माफिया पर नकेल कसी जाएगी।

ये भी पढ़ें-सीएम धामी बोले, अवैध मदरसों के खिलाफ बढ़ेगी सख्ती, कांग्रेस ने किया विरोध


Spread the love