सीएम धामी बोले, अवैध मदरसों के खिलाफ बढ़ेगी सख्ती, कांग्रेस ने किया विरोध

Action-against-illegal-madrassas-in-Uttarakhand
Spread the love

Uttarakhand News:उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ भाजपा सरकार की कार्रवाई आगे और तेज होने वाली है। सरकार एक महीने में डेढ़ सौ से अधिक मदरसों को सील कर चुकी है। सरकार की इस कार्रवाई के विरोध में जमीयत ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। लेकिन भाजपा सरकार इस पर नरमी बरतने के मूड में नही है। गुरुवार को दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि के स्वरूप को बचाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध रूप से या पहचान छिपाकर रहने वाले लोगों के खिलाफ भी सत्यापन अभियान चलाया जाएगा और ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। सीएम ने कहा कि राज्य में कानून के साथ जीना सबकी आदत में आना चाहिए और यह सुनिश्चित कराया जाएगा। सीएम ने कहा कि कांग्रेस नेता केवल मीडिया में बने रहने के लिए इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना से 10 लोगों की मौत के मामले में निजी अस्पताल पर मुकदमा

कांग्रेस ने मुख्य सचिव से की मुलाकात

अवैध मदरसों के खिलाफ चल रहे अभियान का कांग्रेस विरोध कर रही है।   मदरसों पर कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की। कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई की वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना ही तालाबंदी की कार्रवाई सिर्फ वर्ग विशेष को निशाना बनाने को की गई है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि 100 से अधिक मदरसों पर तालाबंदी कर दी गई है। इस कार्रवाई से बच्चे, उनके अभिभावक परेशान हैं। यदि ये मदरसे अवैध हैं, तो सरकार बताए कि कब उन्हें नोटिस दिए गए। सिर्फ अचानक अवैध घोषित कर तालाबंदी कर दी गई। कहा कि यदि किसी मदरसे में गलत फंडिंग हो रही है, वो अवैध हैं तो उनकी सूची सार्वजनिक की जाए।

ये भी पढ़ें-चारधाम यात्रा में रीलबाज और यूट्यूबर्स बैन, जाने क्यों लिए फैसला

जनता देगी कांग्रेस को जवाब

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अवैध मदरसों और जिहाद के समर्थन में कांग्रेस नेताओं के बयानों का जनता जवाब देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विशेष समुदाय परस्त विभाजनकारी सोच विवादों की जड़ है। गुरुवार को मीडिया को जारी बयान में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि धार्मिक कट्टरता के प्रतीक जिहाद शब्द को क्रांति से जोड़ना देश और प्रदेश पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाले क्रांतिकारियों का अपमान है।

ये भी पढ़ें-UCC की नियमावली में होंगे बदलाव, हाई पावर कमेटी लेगी बड़ा फैसला


Spread the love