उत्तराखंड में तबादलों का कोटा जल्द होगा तय, जानें ताजा अपडेट

Quota of transfers in Uttarakhand will be decided soon
Spread the love

Transfer Quota:उत्तराखंड में कर्मचारियों के तबादलों का कोटा जल्द तय होने वाला है। राज्य में इस सीजन कई शिक्षक और कर्मचारियों के तबादले होने हैं। सरकार इस बार भी एक्ट के तहत ट्रांसफर करने के लिए सभी जिलाधिकारियों और विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर चुकी है। अभी तबादलों का कोटा तय नहीं हुआ है, जिससे विभागाध्यक्ष भी असमंजस में हैं। ऐसे में तबादला प्रक्रिया की रफ्तार धीमी है। तबादलों के दायरे में 10 या 15 फीसदी कर्मचारी-शिक्षक आएंगे, ये संशय अभी बरकरार है। पिछले साल सरकार ने तबादलों के दायरे में 15 फीसदी कर्मचारी-शिक्षकों को लिया था। इसके साथ ही गंभीर बीमारी, एकल अभिभावक, दिव्यांग कार्मिकों को इससे छूट दी थी। इस बार इस दायरे में कितने फीसदी आएंगे, इस पर इसी सप्ताह फैसला लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि राज्य के दुर्गम में 15 से 20 सालों से तैनात कर्मचारी सुगम में आने को छटपटा रहे हैं। ऐसे कर्मचारी तबादलों का कोटा अधिक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, सालों से सुगम में तैनात कर्मचारी इस कोटे को कम से कम चाहते हैं, ताकि उन्हें सुगम से दुर्गम में न जाने पड़े। इधर, ने बताया जा रहा है कि तीन-चार दिन के भीतर इस पर फैसला हो जाएगा। कोटा तय होने के बाद तबादलों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में 700 कर्मचारियों की नौकरी पर संकट, जानें वजह


Spread the love