उत्तराखंड में 700 कर्मचारियों की नौकरी पर संकट, जानें वजह

The jobs of 700 employees of Forest Development Corporation are in danger
Spread the love

Uttarakhand News:उत्तराखंड वन विकास निगम में आउटसोर्स से तैनात सात सौ कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ गई है। आउटसोर्स से तैनात इन कर्मचारियों का अनुबंध 31 मार्च को खत्म हो जाएगा। इनके सेवा विस्तार का फैसला फैसला गवर्निंग बॉडी की बैठक में होना है। लेकिन बीते एक साल से गवर्निंग बॉडी की बैठक नहीं हो पाई है। जल्द ही गवर्निंग बॉडी की बैठक की संभावनाएं शून्य हैं। दरअसल, वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का पिछले साल तीन मई को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया था। गहतोड़ी के निधन के बाद से वन निगम अध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा है। इसी के चलते यहां गवर्निंग बॉडी की बैठक नहीं हो पाई है। ये ही वजह है कि अब वन विकास निगम के सात सौ कर्मचारियों की नौकरी संकट में पड़ गई है।  वहीं दूसरी ओर निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक (मुख्यालय) महेश आर्य के मुताबिक सेवा विस्तार का प्रस्ताव गवर्निंग बॉडी की बैठक में रखा जाना है, जिसे वहां से शासन को भेजा जाएगा। शासन स्तर से फैसला होने के बाद ही निगम स्तर से कोई निर्णय लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- राधा रतूड़ी बन सकती हैं मुख्य सूचना आयुक्त, जानें कौन होंगे अगले मुख्य सचिव


Spread the love