ATM से नगदी निकालने पर लगेगा अधिक शुल्क, एक मई से लागू होगी ये व्यवस्था
Interchange Charges: एटीएम से रुपये निकालने पर अधिक शुल्क लगेगा। एक मई से एटीएम से राशि निकालना महंगा पड़ सकता है। आरबीआई ने एटीएम इंटरचेंज शुल्क बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।इससे लोगों पर अतिरिक्त वित्तीय भार बढ़ेगा।

Interchange Charges:एटीएम से नकदी निकालने पर एक मई से अधिक शुल्क लगेगा। ऐसे में एक मई से नकदी निकालने की फीस दो रुपये और गैर-वित्तीय लेन-देन जैसे खाते में रकम जांचने का शुल्क एक रुपये बढ़ जाएगा।अब नकद निकाले पर इंटरचेंज शुल्क 17 रुपये से बढ़कर 19 रुपये और खाते की राशि जांचने का शुल्क छह रुपये से बढ़कर सात रुपये हो जाएगा। इन बदलावों का उन छोटे बैंकों पर ज्यादा असर पड़ने की संभावना है, जिनके पास अपना एटीएम नेटवर्क छोटा है। बताया जा रहा है कि मुताबिक, एटीएम ऑपरेटर्स ने फीस बढ़ाने की मांग की थी, क्योंकि पुरानी फीस से उनके लिए काम करना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में बैंक खुद पर पड़ने वाले बोझ को कम करने के लिए शुल्क बढ़ाकर ग्राहकों से इसकी भरपाई करने की कोशिश करेंगे। फिलहाल, मेट्रो शहरों में ग्राहक अगर दूसरे बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो हर महीने उन्हें पांच नि:शुल्क लेन-देन करने की छूट है।
ये भी पढ़ें-मदरसों पर कार्रवाई के खिलाफ जमीयत ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका