उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का जल्द होगा चयन, प्रांतीय पार्षद तय

The process of election of BJP state president has started in Uttarakhand
Spread the love

Election of BJP State President:उत्तराखंड में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान जल्दी होने वाला है। नए प्रदेश अध्यक्ष चयन के लिए प्रांतीय पार्षद तय कर दिए गए हैं। राज्य में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव मार्च में ही होना है। इस प्रक्रिया में भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों के साथ ही प्रांतीय पार्षदों को भी मतदान करना है। भाजपा जिलाध्यक्षों का चयन पूर्व में ही हो चुका है। इधर, अब प्रांतीय पार्षदों के नाम भी तय कर लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी के भीतर प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए गहमागहमी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि दावेदार दिल्ली में शीर्ष नेताओं से गुपचुप मुलाकातें कर रहे हैं। साथ ही कई संपर्कों के जरिए समीकरणों को साधने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए अभी तक कुमाऊं से तीन दावेदार खुलकर सामने आ चुके हैं, लेकिन पार्टी के सियासी समीकरणों के अनुसार माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद पर गढ़वाल के किसी चेहरे की ताजपोशी हो सकती है। या फिर भाजपा इस बार किसी महिला को भी प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप सकती है। हालांकि विधानसभा के बजट सत्र में उपजे विवाद के बाद परिस्थितियों में तेजी से बदलाव भी आ रहा है। ऐसे में अब अध्यक्ष पद का चुनाव भी खासा दिलचस्प हो गया है। संगठनात्मक चुनावों के लिए चुनाव अधिकारी बनाए गए विधायक खजानदास ने इस बात की पुष्टि की कि शीर्ष नेतृत्व ने प्रांतीय पार्षदों के नाम मांगे हैं।

ये भी पढ़ें-देहरादून में बड़ा हादसा, बेकाबू डंपर ने कई गाड़ियां रौंदी, दो की मौत


Spread the love