देहरादून में बड़ा हादसा, बेकाबू डंपर ने कई गाड़ियां रौंदी, दो की मौत
Dehradun Accident:देहरादून में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बेकाबू डंपर ने कई गाड़ियों को कुचल डाला। एक गाड़ी डंपर और पोल के बीच फंसकर चकनाचूर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

Dehradun Accident:देहरादून बेकाबू डंपर ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को कुचल डाला। ये घटना आज सुबह लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास घटी है। बताया जा रहा है कि रेत से भरा एक बेकाबू डंपर आज हाईवे पर काल बनकर दौड़ा। उसने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी। एक कार खंभे और डंपर के बीच बुरी तरह कुचल गई। सूचना मिलते ही तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जल्द ही घटना की पूरी जानकारी सामने आने की संभावना है। इधर, इस हादसे से लोगों में आक्रोश भी देखने को मिला है। लोगों का कहना है कि लच्छीवाला में आए दिन हादसे हो रहे हैं। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से हादसों की रोकथाम के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- IPL में अल्मोड़ा के रवि बिष्ट ने जीते तीन करोड़, पिता करते हैं मजदूरी