उत्तराखंड में 18 मदरसे सील, भारी पुलिस बल के बीच हुई बड़ी कार्रवाई
Major Action:उत्तराखंड के यूएस नगर में संचालित हो रहे 18 अवैध मदरसों को प्रशासन ने सील कर दिया है। गोपनीय रूप से हुई इस बड़ी कार्रवाई के दौरान कई थानों की पुलिस और पीएसी सहित फायर ब्रिगेड को मौके पर तैनात किया गया था। इस कार्रवाई से मदरसा संचालकों में खलबली मची हुई है।

Major Action:यूएस नगर में पुलिस और प्रशासन ने अवैध मदरसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को एसडीएम खटीमा रविन्द्र बिष्ट और तहसीलदार पूजा शर्मा के नेतृत्व में सितारगंज और आसपास के क्षेत्रों में 10 जबकि काशीपुर में आठ मदरसे सील किए गए। इससे पहले प्रशासन ने मदरसों की जांच की। कार्रवाई के दौरान मदरसे बंद पड़े मिले। मदरसा संचालकों से दस्तावेज मांगे जो वह नहीं दिखा पाए। भारी पुलिस, पीएसी और फायर ब्रिगेड की तैनाती के मदरसों पर कार्रवाई की गई। इससे पूर्व सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा तहसील की राजस्व विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। टीम को सात मदरसे मस्जिदों में चलते मिले। प्रशासन ने उन पर नोटिस चस्पा किया। निजी मकानों में संचालित 10 मदरसों को सील कर दिया। पुलिस, प्रशासन की भारी तादात देखकर वार्ड व मोहल्ले के लोगों में हड़कंप मच गया। अवैध मदरसों के संचालक कोई रिकार्ड नहीं दिखा पाये। मदरसों में पढ़ रहे बच्चों की जानकारी नहीं दी। मदरसा संचालकों ने प्रशासन को बताया कि मदरसे बंद हो चुके हैं। वह कोचिंग चलाते हैं। बच्चे स्कूलों में पढ़ते हैं। लेकिन कोचिंग का भी रिकार्ड नहीं था। कुछ मदरसे मस्जिदों में चल रहे थे।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में राजनैतिक हलचल तेज, सीएम सहित कई विधायक और मंत्री पहुंचे दिल्ली
विरोध की थी आशंका
यूएस नगर में मदरसों पर कार्रवाई के दौरान विरोध और कानून व्यवस्था भंग होने की आशंका भी प्रशासन को थी। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ये कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय रूप से संपन्न कराई। मौके पर पहुंचने से पहले किसी भी व्यक्ति को इतीन बड़ी कार्रवाई की भनक तक नहीं लगने दी गई। मंगलवार दोपहर 11 बजे कोतवाली में आसपास के थानों की पुलिस, पीएसी, फायर ब्रिगेड के वाहन पहुंचे। कुछ देर में खटीमा, नानकमत्ता, सितारगंज के अफसर पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में 15 पीसीएस के तबादले, कई जिलों के एसडीएम भी बदले