उत्तराखंड में 15 पीसीएस के तबादले, कई जिलों के एसडीएम भी बदले

15 PCS officers have been transferred in Uttarakhand today
Spread the love

PCS Transfers in Uttarakhand:उत्तराखंड में सरकार ने सोमवार देर रात 13 आईएएस, पांच आईपीएस सहित 26 अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए थे, जिनमें आईजी कुमाऊं भी शामिल थे। इसकेअलावा कई आईएएस के विभाग भी बदले गए थे। साथ ही प्रशिक्षु पीसीएस को भी इधर से उधर किया गया था। इसी बीच आज शासन ने ट्रांसफर की एक और सूची जारी कर दी है, जिनमें 15 पीसीएस अफसरों के नाम शामिल हैं। इनमें देहरादून सहित कई जिलों के एसडीएम भी शामिल हैं। साथ ही नैनीताल एडीएम के भी तबादले के आदेश जारी हुए है। सरकार की तबादला एक्सप्रेस से अफसरों में भी हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि अब तहसीलदार स्तर के अफसरों के तबादले की एक और सूची जारी हो सकती है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में 13 आईएएस सहित 26 अफसरों के तबादले, आईजी कुमाऊं भी बदले

इन पीसीएस अफसरों का हुआ तबादला

उत्तराखंड शासन ने आज 15 पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। एडीएम नैनीताल शिव चरण द्विवेदी को अधिशासी निदेशक विकास संस्थान यूएस नगर, नगर आयुक्त काशीपुर विवेक कुमार को एडीएम नैनीताल बनाया गया है। निर्मला को मंडी समिति रुद्रपुर से एसडीएम यूएस नगर, एसडीएम यूएस नगर रविंद्र बिष्ट को मंडी समिति रुद्रपुर, एसडीएम उत्तरकाशी गोपाल चौहान को प्रधान प्रबंधक चीन मिल बाजपुर बनाया गया है। वहीं,  बागेश्वर एसडीएम अनुराग आर्या को चम्पावत, देहरादून एसडीएम शालिनी नेगी को उत्तरकाशी, पौड़ी एसडीएम सोहन लाल को चमोली, कुसुम चौहान को सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार, चमोली एसडीएम संतोष पांडेय को राज्य संपत्ति विभाग, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह को देहरादून एसडीएम, चम्पावत एसडीएम आकाश जोशी को पौड़ी, हिमांशु कफल्टिया को अतिरिक्त उप राजस्व आयुक्त स्टाफ ऑफिसर चैयरमैन, रुद्रप्रयाग एसडीएम आशीष घिल्डियाल को संयुक्त निदेशक शहरी विकास जबकि देहरादून एसडीएम गौरव चटवाल को मसूरी विकास प्राधिकरण का संयुक्त सचिव बनाया गया है।

ये भी पढ़ें-सीएम की राज्यपाल से भेंट के बाद कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज, ये विधायक बन सकते हैं मंत्री


Spread the love