सीएम की राज्यपाल से भेंट के बाद कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज, ये विधायक बन सकते हैं मंत्री

After the CM's meeting with the Governor, the possibilities of cabinet expansion in Uttarakhand have increased
Spread the love

Cabinet expansion in Uttarakhand:उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार और फेरबदल की चर्चाएं और तेज हो गई हैं। दरअसल, कल सीएम पुष्कर सिंह धामी की राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से मुलाकात हुई थी।  उसके बाद से राज्य में कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज हो गईं। पर्वतीय समाज के लोगों के लिए अभद्र टिप्पणी करने के बाद विवादों में घिरे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे से सियासी पारा चढ़ा हुआ है। प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के साथ ही अब कैबिनेट में पांच पद खाली हो गए हैं। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद से विस्तार की अटकलें तेज हो गई थी। इसी बीच सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि उनके बीच काफी देर तक बातचीत हुई। सियासी गलियारों में इसे कैबिनेट विस्तार से देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार मौजूदा कैबिनेट मंत्रियों में कुछ मंत्रियों से विभाग वापस लिए जा सकते हैं, जबकि कुछ का कद भी बढ़ाया जा सकता है। ऐसी चर्चाओं के बीच कैबिनेट मंत्रियों में भी बैचेनी बढ़ गई है। संभावना जताई जा रही है कि 23 मार्च तक उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार हो सकता है। बता दें कि 23 मार्च में धामी सरकार के तीन साल पूरे हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में 13 आईएएस सहित 26 अफसरों के तबादले, आईजी कुमाऊं भी बदले

इन विधायकों का बढ़ सकता है कद

कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच मंत्री पद के संभावित दावेदारों के नाम भी सामने आने लगे हैं। चर्चा है कि हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान और प्रदीप बत्रा में से किसी एक को मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं नैनीताल से विधायक बंशीधर भगत और राम सिंह कैड़ा के नाम की चर्चाएं हैं। देहरादून से विनोद चमोली, मुन्ना सिंह चौहान और सहदेव पुंडीर, टिहरी के देवप्रयाग से विनोद कंडारी और पिथौरागढ़ से विशन सिंह चुफाल भी मंत्री पद के प्रबल दावेदारों में गिने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में 97 और मदरसों को मिली मान्यता, 466 पहुंची संख्या


Spread the love