धामी कैबिनेट में 23 मार्च तक बड़े बदलाव के आसार, स्पीकर की कुर्सी भी खतरे में!

There is a possibility of a major reshuffle in the Uttarakhand cabinet by March 23
Spread the love

Uttarakhand Cabinet Reshuffle: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पद से इस्तीफे के साथ ही उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल का रास्ता साफ हो गया है। राज्य में मंत्रिमंडल में चार पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं। पिछले कई दिनों से राज्य में कैबिनेट विस्तार और बदलाव की चर्चाएं हो रही थी। बीते दिनों पीएम मोदी के उत्तरकाशी दौरे के तुरंत बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे ने इन चर्चाओं को हवा दी थी। वहीं दूसरी ओर विस सत्र के दौरान पहाड़ी समाज के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग कर विवादों में घिरे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पार्टी को असहज की स्थिति में खड़ा कर दिया था। उनके खिलाफ राज्य भर में आंदोलन शुरू हो गए थे। लिहाजा पार्टी ने प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से हटने के लिए दिशा निर्देश दे दिए थे। बताया जा रहा है कि आला कमान के निर्देश पर ही कल मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पद से इस्तीफा दिया था। उनके इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल का रास्ता साफ हो गया था। अब मंत्रिमंडल में पांच पद खाली हो गए हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंबे समय तक मंत्रिमंडल के पांच पदों को खाली नहीं रखेंगे। ऐसे में जल्द कैबिनेट विस्तार की संभावना है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी कहा कि धामी मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम होमवर्क पूरा कर चुके हैं।

23 मार्च को सरकार के तीन साल होंगे पूरे

आगामी 23 मार्च को धामी सरकार के तीन साल पूरे होने वाले हैं। इधर, अब राज्य कैबिनेट में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि इस संबंध में केंद्रीय नेतृत्व से मार्गदर्शन लेने सोमवार को सीएम दिल्ली जा सकते हैं। बड़ी राजनीतिक हलचल के बीच कैबिनेट में नए मंत्री बनाए जाने और एक और मंत्री को बदले जाने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। ऐसे हालात में संभावना ये जताई जा रही है कि सरकार का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही राज्य में मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है। धामी कैबिनेट में चार नए चेहरों को जगह मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- Uttarakhand News:विवादों से घिरे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया पद से इस्तीफा

कुछ मंत्रियों की कुर्सी भी खतरे में

कैबिनेट में खाली चल रहे पदों के लिए भाजपा के कई विधायकों के नाम चर्चा में हैं। देहरादून से विनोद चमोली, खजानदास, उमेश शर्मा काऊ और मुन्ना सिंह चौहान में से कोई एक विधायक मंत्री बन सकता है। हरिद्वार से मदन कौशिक, आदेश चौहान या प्रदीप बत्रा, टिहरी से विनोद कंडारी, पौड़ी से ऋतु खंडूड़ी, रुद्रप्रयाग से आशा नौटियाल, नैनीताल से रामसिंह कैड़ा, बंशीधर भगत और पिथौरागढ़ से विशन सिंह चुफाल आदि के नाम शामिल हैं। विधानसभा अध्यक्ष के साथ ही कैबिनेट से कुछ मंत्रियों को हटाकर उनके स्थान पर नए चेहरों को जगह दिए जाने की भी चर्चाएं हैं।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में 97 और मदरसों को मिली मान्यता, 466 पहुंची संख्या


Spread the love