देहरादून में बेकाबू मर्सिडीज कार ने छह लोगों को कुचला, चार की मौत

Mercedes car wreaked havoc in Dehradun
Spread the love

Mercedes accident in Dehradun:देहरादून में राजपुर रोड पर साईं मंदिर के निकट ये घटना घटी है। बुधवार रात लगभग 8:35 बजे राजपुर से घंटाघर की ओर आ रही तेज बेकाबू मर्सिडीज कार ने साईं मंदिर के पास पैदल चल रहे मजदूरों को टक्कर मार दी। इसके बाद कार ने एक स्कूटी और एक बाइक को टक्कर मार दी। वारदात के बाद चालक कार सहित फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी पर बैठे दोनों लोग सड़क के दोनों तरफ छिटककर गिर गए। राहगिरों ने ऑटो से दो लोगों को दून अस्पताल पहुंचाया। वहीं, तीनों लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी। प्राइवेट एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचे एक अन्य को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नगर निगम के पूर्व पार्षद संजय नौटियाल ने अपनी कार से दो घायलों को दून अस्पताल पहुंचाया। घायलों में मो. शाकिब निवासी बिहार और उनके साथ स्कूटी पर सवार गन्ना जूस की ठेली चलाने वाले धनी राम शामिल हैं। 40 वर्षीय धनीराम यूपी के हरदोई के रहने वाले हैं। दोनों देहरादून में साईं मंदिर के पास राजपुर में रहते हैं। इस घटना से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। इस हादसे  हादसे में जान गंवाने वाले मंसाराम और रंजीत समेत चारों मजदूर काफी दिनों से एक ठेकेदार के यहां काम कर रहे थे। उन्होंने होली के ठेकेदार से भुगतान लिया था। वह बच्चों को इस होली पर रंग-पिचकारी दिलवाते, कार के कहर ने उनके परिवारों की खुशियों को मातम में बदल दिया। चारों मजदूरों के घर-परिवार में खुशी खुशी आने का इंतजार किया जा रहा था। जिस दहलीज पर गुरुवार और शुक्रवार को होली की खुशियां मनाई जातीं, वहां गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद अब शव पहुंचेंगे। उनके परिवारों ने सोचा भी नहीं होगा कि रात को घर पहुंचने से पहले मौत की खबर आएगी। दूसरी ओर, चारों मजदूरों की शिनाख्त देर रात तक हो पाई। घटनास्थल पर दो मृतकों की जेब से तब कोई दस्तावेज नहीं मिले थे। इस कारण शिनाख्त में देरी हो गई। एसपी सिटी प्रमोद कुमार के अनुसार, अब चारों मजदूरों की शिनाख्त हो गई है। इस प्रकरण की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें-सीएम धामी की सुरक्षा में बड़ी चूक, पांच खुफिया कर्मी हटाए

आईजी भी पहुंचे मौके पर

राजपुर रोड पर हुए मर्सिडीज हादसे में मृतकों में 30 वर्षीय मंशाराम और 35 वर्षीय रंजीत दोनों निवासी अयोध्या, बालकरण निवासी बाराबंकी और फैजाबाद निवासी दुर्गेश की पहचान उनके आधार कार्ड से हो पाई। वह पास में ही राजपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे थे। सूचना पर आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, एसएसपी अजय सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए थे। पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर कार की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी फरार कार को तलाश रही है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में नए सर्किल रेट का फार्मूला तय, पंचायत चुनाव के बाद होंगे लागू

खौफनाक मंजर देख कांप उठी रूह

देहरादून में भीषण हादसे से हड़कंप मचा हुआ है। दून अस्पताल में एक्सरे तकनीशियन अतुल रावत अपने दोस्त शुभम के साथ बुधवार रात स्कूटर से शहर की तरफ लौट रहे थे। वे दो सौ मीटर आगे थे, तभी उनको तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। उन्होंने पहले पलटकर देखा और फिर वे घटनास्थल की ओर निकल गए। मौके पर पहुंचे तो वहां दर्दनाक मंजर था। दो शव सड़क किनारे पड़े थे। बाकी दो शवों को एक निजी अस्पताल के स्ट्रेचर पर रखा गया था। उन्होंने बताया कि तब मौके पर पुलिस-एंबुलेंस का इंतजार किया जा रहा था। काफी देर बाद ऑटो-विक्रम से शव दून अस्पताल भिजवाए गए। बाद में एक एंबुलेंस वहां पहुंची। इस भयावह हादसे का मंजर देख लोगों की रूह कांप उठी।

ये भी पढ़ें-पूरे उत्तराखंड में कल से चार दिन तक बारिश, 11 जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट


Spread the love