पूरे उत्तराखंड में कल से चार दिन तक बारिश, 11 जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट
Rain Alert:उत्तराखंड में कल से मौसम विकराल रूप दिखा सकता है। आईएमडी ने कल से अगले चार दिन तक समूचे राज्य में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही तीन दिन तक 11 जिलों में आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के भी आसार हैं।

Rain Alert:उत्तराखंड में मौसम कल से विकराल रूप धारण कर सकता है। राज्य के अधिकांश इलाकों में पिछले तीन-चार दिन से मौसम साफ बना हुआ है। इससे ठंड भी कम हो गई है। हालांकि पहाड़ी इलाकों में सुबह और शाम ठंड बरकरार है। दिन में धूप खिलने के बाद मौसम काफी राहत दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से उत्तराखंड में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री के आसार हैं। आईएमडी ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक कल यानी गुरुवार से मौसम विकराल रूप दिखा सकता है। आईएमडी ने 13 से 16 मार्च तक उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। आईएमडी ने 15 और 16 मार्च को राज्य के छह पर्वतीय जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इन जिलों में बारिश की संभावना 75 से सौ प्रतिशत तक रहेगी। अन्य जिलों में भी चार दिन खूब बारिश होने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें- सीएम धामी की सुरक्षा में बड़ी चूक, पांच खुफिया कर्मी हटाए
बर्फबारी बढ़ा सकती है मुश्किलें
मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 16 मार्च तक समूचे उत्तराखंड में बारिश के आसार हैं। आईएमडी के अनुसार, 13 से 15 मार्च तक यूएस नगर और हरिद्वार छोड़ शेष 11 जिलों में तीन दिन आकाशीय बिजली कड़कने के आसार को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने आकाशीय बिजली कड़कने के दौरान लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। इधर, आज और कल राज्य में 35 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। वहीं, 14 से 17 मार्च तक राज्य में 32 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी के आसार हैं। बर्फबारी से लोगों को परेशानियां भी उठानी पड़ सकती हैं।
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड का प्रचार कर 10 लाख रुपये तक ईनाम जीतें, जल्द होगी ये प्रतियोगिता