सीएम धामी की सुरक्षा में बड़ी चूक, पांच खुफिया कर्मी हटाए
Action Against Intelligence Personnel:उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के आरोप में सीएम सुरक्षा में तैनात पांच खुफिया कर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। साथ ही सीएम के सामने हंगामा काटने वाले कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

Action Against Intelligence Personnel:सीएम धामी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आने से खुफिया विभाग में खलबली का माहौल है। बताया जा रहा है कि सोमवार को सीएम के सचिवालय स्थित कार्यालय पहुंचने के दौरान मुख्य बिल्डिंग के प्रवेश बिंदु पर राज्य संपत्ति विभाग के वाहन चालक वीरेंद्र भट्ट ने हंगामा कर दिया था। इससे खुफिया विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सचिवालय सुरक्षा के कर्मचारियों ने वीरेंद्र को दबोच लिया था। उस पर वित्तीय अनियमितता का आरोप है। हंगामे के बाद राज्य संपत्ति विभाग ने चालक के निलंबन की संस्तुति के साथ जबरन रिटायरमेंट की सिफारिश कर दी है। सीएम के मूवमेंट का कार्यक्रम खुफिया कार्मिकों पर रहता है। इसके बावजूद वो सतर्क नहीं थे और वाहन चालक हंगामा करने में सफल रहा। इस मामले में खुफिया कर्मचारियों पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही का आरोप है। इसी के चलते खुफिया विभाग के पांच कर्मचारियों को सचिवालय ड्यूटी से हटा दिया गया है।
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड का प्रचार कर 10 लाख रुपये तक ईनाम जीतें, जल्द होगी ये प्रतियोगिता
मीडिया के लिए भी गाइडलाइन जारी
सीएम धामी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। सूचना विभाग ने सीएम के मूवमेंट के दौरान सचिवालय में मुख्य बिल्डिंग के नीचे मीडिया को भी जमावड़ा नहीं करने की हिदायत दी है। कई बार मीडिया के साथ ही कई अन्य लोग भी मौके पर एकत्र हो जाते हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री के दफ्तर जाते और लौटते वक्त सुरक्षा कर्मचारियों को रास्ता बनाने में मुश्किल होती है। इसी को देखते हुए मीडिया कर्मियों के लिए भी विशेष गाइडलाइन तैयार कर दी गई है। सूचना विभाग ने कहा कि जरूरत पड़ने पर मीडिया कर्मियों को बाइट लेने के लिए बुलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें-BJP को होली के बाद मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, जानें कौन नेता हैं दौड़ में आगे