मां ने मासूम जुड़वा बेटियों का कर डाला कत्ल, राज खुला तो सन्न रह गए लोग

In Haridwar, a mother killed her two innocent twin daughters
Spread the love

Crime News:एक महिला ने अपनी छह माह की जुड़वा बेटियों का कत्ल कर डाला। ये सनसनीखेज घटना उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के ज्वालापुर क्षेत्र में घटी है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के मुताबिक टिहरी गढ़वाल के थाना चम्बा के ग्राम हवेली निवासी महेश सकलानी यहां धीरवाली में रहता है। वह हरिद्वार में सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है। महेश की शादी डेढ़ साल पहले शिवांगी से हुई थी। छह माह पहले ही शिवांगी ने  स्नेहा और ईशानी दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था। गुरुवार को दोनों जुड़वा बेटियों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। महेश ने पुलिस को बताया था कि गुरुवार को वह ड्यूटी पर गया था। उसकी पत्नी शिवांगी दूध खरीदने दुकान पर गई थी, वापस लौटने पर उसे बेटियां अचेत मिलीं। इस पर वह दोनों बच्चियों को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया था। महेश ने बेटियों की हत्या का संदेह जताते हुए केस दर्ज कराया था। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ शिवानी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने राज उगल दिया। शिवांगी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के 11 जिलों में 13 से 15 मार्च तक झमाझम बारिश का अलर्ट, होली में खलल डालेगा मौसम

शवों के साथ सोई रही कातिल मां

शिवांगी ने पुलिस को बताया कि उसके पति फैक्ट्री में काम करते हैं। घर पर दो जुड़वा बेटियों की परवरिश में उसे दिक्कत हो रही थी। इसी के चलते उसने गला घोंटकर दोनों बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। मासूम बेटियों का कत्ल करने के बाद शिवांगी करीब दो घंटे तक शवों के सोयी रही। सोकर उठने के बाद क्रोध के भंवर से बाहर निकली मां ने अपनी ही बेटियों की मौत की झूठी कहानी रची। यही नहीं, उसे हकीकत साबित करने के लिए अस्पताल की दौड़ भी लगाई, पर पति के पोस्टमार्टम कराने के फैसले से उसकी साजिश से पर्दा उठ गया।

ये भी पढ़ें-मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को केंद्र ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, समर्थकों में खुशी की लहर

रोने लगीं तो कर डाली हत्या

छोटी उम्र में ही मां बनी शिवांगी से बेटियों की जिम्मेदारी संभाली नहीं गई। पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ कि रोजाना की तरह पति के ड्यूटी पर चले जाने के बाद जब बेटियां रोने लगीं तो शिवांगी ने गुस्से में आकर दुपट्टे से बेटियों की जान ले ली। इसके बाद करीब दो घंटे तक शवों के साथ सोती रहीं। वह जब उठी तो बेटियों को लेकर अस्पताल ले गईं, जिससे की पति को बेटियों की स्वभाविक मौत का विश्वास दिलाया जा सके। पुलिस का कहना है कि मां ने पहले से कोई प्लॉन नहीं बनाया था, बल्कि एकाएक उसने वारदात को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें-Master Plan:जागेश्वर धाम में रिवर फ्रंट निर्माण को 18 करोड़ की डीपीआर तैयार


Spread the love