कैबिनेट विस्तार और भाजपा संगठन में बदलाव जल्द, मंत्री प्रेमचंद की छुट्टी तय!

Uttarakhand cabinet may be expanded soon and there may be a big change in the BJP organization
Spread the love

Changes in Uttarakhand Cabinet:उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की जल्द संभावना नजर आ रही है। साथ ही कुछ मंत्रियों के विभागों और भाजपा संगठन में भी बड़े बदलाव की संभावना है। राज्य कैबिनेट में चार पद अर्से से रिक्त चल रहे हैं।इसी को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि राज्य में भाजपा संगठन और कैबिनेट में बड़े बदलाव हो सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे के तत्काल बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा इसी ओर इशारा कर रहा है। इधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के कल दिए बयान भी इसी का संकेत माने जा रहे हैं। महेंद्र भट्ट ने भी स्पष्ट कर दिया है कि कैबिनेट विस्तार होना तय है। सीएम धामी कभी भी कैबिनेट विस्तार की घोषणा कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। बता दें कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कुछ दिन पूर्व ही  विधान सभा में पहाड़वासियों के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया था।  समूचे राज्य में गुस्से को देखते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को पद से हटाए जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। सांसद अनिल बलूनी भी बता चुके हैं कि वह प्रेमचंद्र अग्रवाल प्रकरण को पार्टी फोरम के समक्ष मजबूती से उठा चुके हैं। उन्होंने इस प्रकरण को निंदनीय भी बताया था।

ये भी पढ़ें-Accident In Uttarakhand: सौ मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत

पीएम के दौरे में नहीं दिखे थे प्रेमचंद

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के क्षेत्रवाद पर दिए बयान से पूरे राज्य में हंगामा मचा हुआ है।दो दिन पहले गैरसैंण में बड़ा जुलूस भी निकला था। जगह-जगह इसे लेकर धरने प्रदर्शन भी चल रहे हैं। बीते दिनों पीएम मोदी के उत्तरकाशी दौरे के समय प्रेमचंद अग्रवाल ने पीएम से दून में मिले और न हर्षिल में आयोजित सभा के मंच पर दिखे। इससे ये बात स्पष्ट हो गई है कि प्रेमचंद प्रकरण पूर्व में ही पीएम तक पहुंच गया होगा। इधर, अब सांसद अनिल बलूनी का ताजा बयान सीधे इस ओर इशारा कर रहा है कि पार्टी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें मंत्रीमंडल से हटा सकती है। कहा ये भी जा रहा है कि प्रेमचंद अग्रवाल को होली से पहले या होली के तत्काल बाद मंत्री पद से हटाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में दिव्यांग से हैवानियत, प्राइवेट पार्ट में डाला गन्ना, मौत

कुछ नए मंत्री, कुछ के बदलेंगे विभाग

उत्तराखंड में जल्द ही मंत्रीमंडल का विस्तार हो सकता है। पार्टी आगामी विस चुनाव को देखते हुए क्षेत्रीय, जातीय सहित अन्य समीकरण बैठाकर विधायकों को मंत्री बना सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि अल्मोड़ा लोकसभा के तीन जिलों में किसी एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है। इसके साथ ही कुछ मंत्रियों के विभागों में काम के आधार पर फेरबदल भी हो सकता है। साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल से मंत्री का पद छीना जा सकता है।

ये भी पढ़ें-होली के रंग में भंग डाल सकती है बारिश, जानें आने वाले दिनों के मौसम का हाल


Spread the love