होली के रंग में भंग डाल सकती है बारिश, जानें आने वाले दिनों के मौसम का हाल
Latest Weather News:उत्तराखंड में होली के जश्न में बारिश खलल डाल सकती है। होली के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में आईएमडी ने बारिश का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार जताए हैं। होली के दौरान बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ सकती है।

Latest Weather News:मार्च में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ है। पहाड़ी क्षेत्रों में हल्के पाले के कारण सुबह के समय ठंड महसूस हो रही है। हालांकि दिन में अच्छी खासी धूप राहत पहुंचा रही है। वहीं, दूसरी ओर राज्य के मैदानी इलाकों में अब गर्मी का एहसास होने लगा है। वहां दिन के वक्त लोग पंखे भी चलाने लगे हैं। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आठ और नौ मार्च को पूरे उत्तराखंड में मौसम साफ रह सकता है। दस मार्च को उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ जबकि 11 मार्च को उत्तरकाशी और चमोली में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 12 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश हो सकती है। मौसस विभाग ने 13 मार्च के यूएस नगर और हरिद्वार को छोड़ शेष सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। बारिश से होली के दौरान ठंड में बढ़ोत्तरी के भी आसार हैं। आईएमडी ने 10 से 13 मार्च तक उत्तराखंड में 32 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना जताई है।
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में शराब की दुकानें होंगी रिन्यू, शेष ठेकों की होगी नीलामी
आज से होलाष्टक शुरू
होलाष्टक के साथ ही उत्तराखंड में होली की धूम मचने लगी है। फाल्गुन शुक्ल पक्ष अष्टमी से आठ दिन चलने वाले होलाष्टक आज से शुरू हो गए हैं। आज से विवाहादि मांगलिक कार्यों पर विराम भी लग गया है। इसी के साथ फागुनी होली की पारंपरिक मस्ती शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में होली गायन की धूम मचने लगी है। राज्य में नौ मार्च की सुबह चीर बंधन के साथ होली का रंग पड़ जाएगा। 13 मार्च को होलिका दहन जबकि 15 मार्च को छलड़ी मनाई जाएगी।
ये भी पढ़ें-Big News:जागेश्वर में मास्टर प्लान के कार्यों पर लगी रोक हटी, एएसआई ने दी हरी झंडी
आज एवलांच का अलर्ट
राज्य के तीन जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर एवलांच के खतरे का भी अलर्ट जारी हुआ है। रक्षा भू सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान चंडीगढ़ ने राज्य के तीन जिलों में एवलांच की चेतावनी दी है। चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में अगले 24 घंटे में 2950 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में एवलांच आ सकते हैं। इस संबंध में इन जिलों के डीएम को भी पत्र जारी किया गया है। एवलांच की आशंका को देखते हुए आपदा कंट्रोल रूम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। बता दें कि पिछले दिनों चमोली जिले के माणा के पास एवलांच में 54 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए थे, जिनमें से आठ लोगों की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें-यूपी-दिल्ली, हरियाणा से अधिक शराब उत्तराखंड में गटकी, हैरान कर देंगे ये आंकड़े