Big News:जागेश्वर में मास्टर प्लान के कार्यों पर लगी रोक हटी, एएसआई ने दी हरी झंडी

Master plan work is going to start again in Jageshwar Dham
Spread the love

Big News: श्री जागेश्वर धाम में रुके मास्टर प्लान के कार्य दोबारा शुरू होने वाले हैं। जागेश्वर धाम का मास्टर प्लान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। जागेश्वर में मास्टर प्लान के कार्य करीब 146 करोड़ रुपये में होने हैं। पहले चरण में जागेश्वर मंदिर परिसर में इलुमिनेश (लाइटिंग), पब्लिक यूटिलिटी और भंडारा स्थल सौंदर्यीकरण शामिल है। लाइटिंग कार्य के लिए करीब 9.97 करोड़ रुपये पिछले साल ही स्वीकृत हो गए थे। आईएनआई कंसल्टेंसी और परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू) लोनिवि इस कार्य को करा रही है।करीब एक साल से जागेश्वर मंदिर समूह में इलुमिनेशन कार्य चल रहा है। इलुमिनेशन के लिए प्रत्येक मंदिर के बाहर पटाल के ऊपर एक और पटाल बिछा दिया गया था। उन पटालों से ठोकरें लगने से श्रद्धालु चोटिल हो रहे थे। पटालों के बीच कूड़ा भी जमा हो रहा था। इससे श्रद्धालुओं और पुजारियों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। लोग इलुमिनेशन का कार्य भूमिगत कराने की मांग कर रहे थे।

शिकायत पर रुका था काम

जागेश्वर में लाइटिंग कार्य के चलते मंदिरों के बाहर लोगों को ठोकरें लग रही थी। बताया जा रहा है कि ठोकर लगने पर किसी श्रद्धालु ने इसकी शिकायत दिल्ली में एएसआई के आला अधिकारियों से कर दी थी। इसके चलते एएसआई ने करीब 20 दिसंबर को ही इलुमिनेशन के कार्य पर रोक लगा दी थी। उसके बाद से मास्टर प्लान के कार्य में  लगे श्रमिक भी घरों को लौट गए थे। उसके बाद से कंसल्टेंसी और एएसआई के बीच दिल्ली में दो दौर की बैठकें हुईं। इसे लेकर कंसल्टेंसी और एएसआई के बीच दिल्ली में दो दौर की बैठकें हो चुकी थी। पीआईयू के एई हेमंत पाठक ने बताया कि एएसआई ने जागेश्वर मंदिर में मास्टर प्लान के तहत लाइटिंग का कार्य दोबारा शुरू कराने की अनुमति दे दी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही लाइटिंग का काम फिर से शुरू करा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने दिया शीतकालीन पर्यटन पर जोर, मुखबा में किया गंगा पूजन

कुबरे में भी होगी लाइटिंग

जागेश्वर धाम के मास्टर प्लान के पहले चरण में टेंपल यूटिलिटी, पब्लिक यूटिलिटी, इलुमिनेशन और भंडारा स्थल का सौंदर्यीकरण होना है। इलुमिनेशन का काम करीब 70 फीसदी पूरा हो चुका है। बाकायदा लाइटिंग का ट्रायल भी हो चुका है।  अब लाइटिंग के शेष कार्य जल्द पूरे कर लिए जाएंगे। उसके बाद कुबेर मंदिर और डंडेश्वर मंदिर में भी लाइटिंग का काम शुरू हो जाएगा। साथ ही रिवर फ्रंट के काम भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- मिनटों में तय होगा घंटों का सफर, केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट मंजूर


Spread the love