Crime News:ऑनलाइन गेम खेलने से रोका तो युवक ने पूरे परिवार की कर दी हत्या

A young man in Odisha killed his entire family after being stopped from playing online games
Spread the love

Crime News:ऑनलाइन गेम खेलने से रोकने पर एक युवक ने अपने पूरे परिवार की हत्या कर डाली। ये वारदात ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में घटी है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार तड़के करीब तीन बजे जयबाड़ा सेठी साहि गांव में सूर्यकांत सेठी नामक युवक ने अपने 65 वर्षीय पिता प्रशांत सेठी उर्फ कालिया, 62 वर्षीय मां कनकलता और 25 वर्षीय बहन रोसलिन की पत्थरों से कुचल-कुचल कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि आरोपी ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था। वह दिन भर ऑनलाइन गेम खेलता रहता था। इसके कारण वह पढ़ाई भी नहीं कर पा रहा था। ऑनलाइन गेम की लत से उसका परिवार परेशान रहता था। वारदात की रात परिजनों ने सूर्यकांत से ऑनलाइन गेम नहीं खेलने को कहा। यह बात उसे नागवार गुजरी। उसने भारी-भरकम पत्थर से कुचलकर मां-बाप और बहन की हत्या कर डाली। स्थानीय विधायक अमरेंद्र दास के मुताबिक मृतक परिवार ने कुछ समय पहले भूमि विवाद को लेकर संपर्क किया था। वारदात को अंजाम देने के बाद सूर्यकांत गांव के पास छिप गया। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ आरोपी को गिरफ्तार कर  लिया। हत्या के बाद सूर्यकांत ने खुद स्वीकार किया कि उसने माता-पिता और बहन की जान ली है। जगतसिंहपुर के एसपी भवानी शंकर उदगाता के मुताबिक पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- विवाह में कर्म का लोप न होने दें ब्राह्मण…कार्यशाला में विशेषज्ञों ने दी तमाम जानकारियां


Spread the love