उत्तराखंड के सात जिलों में आज बारिश के आसार, उत्तरकाशी में एवलांच का अलर्ट

Avalanche alert has been issued in Uttarkashi, Uttarakhand today and rain-snowfall alert has been issued in seven districts
Spread the love

Today’s Weather:उत्तराखंड में मौसम कल शाम से ही घनघोर बना हुआ है। राज्य के कई जिलों में कल रात बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ है। पूरे राज्य में रविवार और सोमवार दिन भर अच्छी खासी धूप खिली हुई थी। सोमवार सुबह पहाड़ में पाला गिरा हुआ था। देर शाम आसमान में बादलों छाने लगे थे। देर रात राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हुई है। आज सुबह से ही आसमान घने बादलों से पटा हुआ है। इससे ठंड में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है। इधर, आज डीजीआरई चंडीगढ़ और मौसम विभाग ने उत्तरकाशी जिले में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।  जिला प्रशासन के अनुसार, तीन मार्च शाम पांच बजे से चार मार्च शाम पांच बजे तक 24 घंटे के भीतर एवलांच का खतरा है। इसी को देखते हुए प्रशासन और आपदा कंट्रोल रूम ने संवेदनशील क्षेत्रों की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है। वाचर की तैनाती के साथ ही पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। आपातकालीन स्थिति को लेकर आपदा कंट्रोल रूम को सूचना देने की अपील की है। बीते दिनों चमोली में आए एवलांच में आठ लोगों की मौत हो गई थी। 54 लोग एवलांच की चपेट में आने से बर्फ में दब गए थे। तीन दिन तक सेना ने रेस्क्यू चलाकर 46 लोगों को सकुशल बचाया था। इधर, अब उत्तरकाशी में एवलांच के खतरे को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में शराब होगी महंगी! ओवर रेटिंग पर सीधे लाइसेंस निरस्त, नई आबकारी नीति मंजूर

आज बारिश-बर्फबारी के आसार

मौसम विभाग ने आज राज्य के सात जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, मंगलवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश हो सकती है। साथ ही उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। आज राज्य में 28 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। बारिश और बर्फबारी से राज्य में ठंड में बढ़ोत्तरी की संभावना है। कल से नौ फरवरी तक पूरे राज्य में मौसम साफ रहने के आसार हैं।  

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में BJP जिलाध्यक्षों का चयन इसी हफ्ते होगा, तय हुआ नामों का पैनल


Spread the love