आज पूरे उत्तराखंड में बारिश और पहाड़ में बर्फबारी का अलर्ट, कल भी बिगड़ेगा मौसम

Rain, snowfall alert in Uttarakhand
Spread the love

Uttarakhand Weather:मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज समूचे उत्तराखंड में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। राज्य में पिछले दिनों हुई बारिश और भीषण बर्फबारी से ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई है। गुरुवार से लगतार दो दिन तक बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई थी। माणा में एवलांच आने से 54 मजदूर बर्फ में दब गए थे, जिनमें से 46 को सेना ने रेस्क्यू के बाद सकुशल बचा लिया था। एवलांच  के कारण आठ लोगों की मौत भी हुई थी। खासतौर पर गढ़वाल मंडल में भारी हिमपात से कई सड़कें भी बंद हो गई थी। राज्य में कल से मौसम साफ चल रहा है। आज सुबह पहाड़ी क्षेत्रों में पाला गिरा हुआ था, जिससे ठंड में बढ़ोत्तरी हुई। दिन होते ही चटख धूप लोगों को राहत पहुंचाने लगी थी। अभी भी अधिकांश इलाकों में तेज धूप खिली हुई है। इधर, आईएमडी ने दोपहर को जारी की गई रिपोर्ट में बताया है कि आज समूचे उत्तराखंड में बारिश हो सकती है।  राज्य के चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में आज अधिकांश स्थानों पर मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी हुआ है। इन तीन जिलों में आज बारिश की संभावना 75 से 100 प्रतिशत तक रहेगी। शेष जिलों में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं। दो दिन बारिश और बर्फबारी से राज्य में ठंड में और भी बढ़ोत्तरी का अनुमान लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-जागेश्वर धाम में लाचार बिजली व्यवस्था के खिलाफ मुखर हुए लोग, यूपीसीएल का पुतला फूंका

बर्फबारी के भी आसार

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज और कल उत्तराखंड में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। कल उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश के आसार हैं। आईएमडी ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट भी जारी किया है। कल भी उत्तराखंड के तीन जिलों में बिजली कड़कने का येलो अलर्ट है।आईएमडी के मुताबिक आज और कल राज्य में 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। उसके पांच से नौ मार्च तक समूचे राज्य में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में BJP जिलाध्यक्षों का चयन इसी हफ्ते होगा, तय हुआ नामों का पैनल

 

Spread the love