जागेश्वर धाम में लाचार बिजली व्यवस्था के खिलाफ मुखर हुए लोग, यूपीसीएल का पुतला फूंका
Outrage Over Power Cut:जागेश्वर धाम में आए दिन हो रही बिजली कटौती से पुजारी, व्यापारी, क्षेत्रीय जनता और श्रद्धालु परेशान हो चुके हैं। बिजली की अव्यवस्थाओं से आक्रोशित लोगों ने यूपीसीएल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। साथ ही तहसीलदार के माध्यम से ईई को ज्ञापन भी भेजा।

Outrage Over Power Cut:जागेश्वर धाम में लाचार बिजली व्यवस्था से लोग परेशान हो चुके हैं। इसी को देखते हुए आज क्षेत्रीय जनता, पुजारी और व्यापारियों ने यूपीसीएल का पुतला दहन कर नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने तहसीलदार बरखा जलाल के माध्यम से यूपीसीएल के ईई को ज्ञापन भी भेजा। कहा कि सरकार जागेश्वर धाम का विकास राज्य के पांचवें धाम की रूप में कर रही है। साल दर साल यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। सालाना पांच लाख से अधिक श्रद्धालु जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन जागेश्वर धाम में लड़खड़ा चुकी बिजली व्यवस्था लोगों को लाचार बना रही है। यहां पर महीने में 15 दिन से अधिक दिन बिजली गुल रहती है। जरा सा हवा का झोंका चलने या बारिश के छींटे गिरते ही जागेश्वर धाम सहित आसपास के दर्जनों गांवों में बिजली गुल हो जाती है।कहा कि यूपीसीएल के पास स्टाफ और संशाधनों की कमी के कारण रात में गुल हुई बिजली अगले दिन ही सुचारू हो पाती है। कई बार यहां पर 30-30 घंटे की भी बिजली कटौती हो रही है। इस अव्यस्था के कारण आए दिन जागेश्वर मंदिर समूह सहित पूरे इलाके में अंधेरा छाया रहता है। साथ ही होटल, रेस्टोरेंट और अन्य प्रतिष्ठान चलाने वाले व्यापारियों को भी बिजली कटौती से परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी है।
जागेश्वर के लिए अलग लाइन बिछाने की मांग
लोगों ने कहा कि बिजली विभाग की अव्यवस्थाओं का खामियाजा यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने ईई से मांग की है कि जागेश्वर धाम के लिए आरतोला होते हुए अलग से बिजली लाइन बिछाई जाय। साथ ही पनुवानौला-मिरतोला होते हुए आ रही मौजूदा बिजली लाइन के आसपास खड़े पेड़ों की यथाशीघ्र लॉपिंग कराई जाय। इसके अलावा उन्होंने जागेश्वर धाम में बिजली व्यवस्था सुचारू करवाने के लिए यूपीसीएल के दो कर्मचारियों की नाइट ड्यूटी भी लगवाने की मांग उठाई। कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो वह यूपीसीएल के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में BJP जिलाध्यक्षों का चयन इसी हफ्ते होगा, तय हुआ नामों का पैनल
प्रदर्शन में ये रहे मौजूद
जागेश्वर धाम में आज यूपीसीएल का पुतला दहन करते हुए लोगों ने प्रदर्शन भी किया। साथ ही तहसीलदार के माध्यम से ईई को ज्ञापन भी भिजवाया। इस मौके पर निवर्तमान ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख योगेश भट्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट, दयाल पांडे, गिरीश भट्ट, हिमांशु भट्ट, दिनेश भट्ट, तनुज भट्ट, मोहित भट्ट, हरीश भट्ट, राजेंद्र नाथ, तारा दत्त भट्ट, जीवन राम, अनिल कुमार, केवल भट्ट, भगवान चंद्र भट्ट, जगदीश प्रसाद, लीलाधर भट्ट, कमल सनवाल, प्रकाश भट्ट आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- एवलांच में लापता चारों लोगों के शव बरामद, मृतकों की संख्या पहुंची आठ, रेस्क्यू पूरा