तत्काल पाकिस्तान छोड़ दुबई आएं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें, आईसीसी का फरमान जारी
ICC Champions Trophy 2025:चैंपियंस ट्रॉफी के बीच अचानक आईसीसी ने अजीबोगरीब फरमान सुनाते हुए साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम को दुबई बुलाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश से हर कोई अचरज में पड़ा हुआ है।

ICC Champions Trophy 2025:आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में खेलने वाली चारों टीमों की स्थिति लगभग स्पष्ट हो गई है। टीम इंडिया ने बाग्लादेश और पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर शानदार तरीके से सेमीफाइनल में प्रवेश पाया था। कल यानी रविवार को ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा।उसके बाद चार मार्च को इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। सेमीफाइनल के मुकाबलों के लिए आईसीसी ने ग्रुप-बी की टीमों के लिए अजीबोगरीब फरमान सुनाया है। बता दें कि ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। वहीं, जबकि ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलियाई टीम क्वालिफाई कर चुकी है। आज आज साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का मैच चल रहा है। साउथ अफ्रीका भी लगभग सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। लेकिन अभी तक चौथी टीम तय नहीं हो पाई है। बावजूद इसके आईसीसी ने ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को दुबई भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं। ताकि टीमों को सेमीफाइनल से पहले तैयारी का मौका मिल सके।
ये भी पढ़ें-चमोली एवलांच में चार लोगों की मौत, शव बरामद, पांच की तलाश जारी
कल साफ होगी पहली टीम की स्थिति
आईसीसी के ग्रुप मुकाबले के तहत आज साउथ अफ्रिका और इंग्लैंड के बीच मुकाबला चल रहा है। पहले बल्लेबाजी को उतरी इंग्लैंड की टीम की हालत अभी खस्ता चल रही है। कुल 179 रन के स्कोर पर इंग्लैंड की टीम ऑल आउट हो गई है। इस मैच के साथ ही ग्रुप बी की अंक तालिका तय हो जाएगी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का स्थान तय हो जाएगा। हालांकि, इनका मैच किस टीम से होगा, यह कल इंडिया और न्यूजीलैंड के मैच के बाद तय हो पाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से टेबल टॉपर का फैसला होगा। ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहने वाली टीम का मुकाबला ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा, जबकि ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम का मुकाबले ग्रुप-बी में पहले स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। चार मार्च को कौन सी टीम भारत से खेलेगी ये भी तय हो जाएगा।
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में लापरवाह कर्मचारी जबरन किए जाएंगे रिटायर, सीएम ने दिए निर्देश