अल्मोड़ा, चम्पावत, पिथौरागढ़ सहित 11 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट
Weather Forecast:उत्तराखंड के 11 जिलों में आज भी बारिश के आसार हैं। साथ ही आज ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। उधर, चमोली जिले में फिर से एवलांच के खतरे का अलर्ट जारी किया गया है। दो दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी ने राज्य में दुश्वारियां भी बढ़ा दी हैं।

Weather Forecast:उत्तराखंड में मौसम तीन दिन से उग्र बना हुआ। 30-30 घंटे तक लगातार भारी बारिश और बर्फबारी से राज्य में जन-जीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है। गुरुवार दोपहर से चला बारिश और बर्फबारी का दौर शुक्रवार शाम तक जारी रहा। पहाड़ से लेकर मैदान तक सभी जगह कल बारिश हुई है। मुनस्यारी, धारचूला, बागेश्वर, हर्षिल, धनौल्टी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग सहित चारधाम में जमकर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद चल रही है, जिन्हें खोलने के प्रयास युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। उधर, चमोली में शुक्रवार को आए एवलांच में 55 मजदूर बर्फ में दब गए थे। अभी भी 22 मजदूर लापता चल रहे हैं। खराब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में बांधा पहुंच रही है। बारिश के कारण कई इलाकों में भूस्खलन भी हुआ है। कल राज्य के कुछ जिलों में बारिश का रेड और कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी हुआ था। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के 11 जिलों में बारिश और 2800 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही चमोली में फिर से एवलांच के खतरे की चेतावनी जारी हुई है।
तीन मार्च को पूरे प्रदेश में बारिश
मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल जिले में बारिश के आसार जताए हैं। आज यूएस नगर और हरिद्वार जिले में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक आज भी राज्य में 28 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। कल मौसम साफ रहने के आसार हैं। वहीं तीन मार्च को भी पूरे राज्य में बारिश की संभावना जताई है। चार मार्च को भी चार जिलों में बारिश हो सकती है। पांच मार्च से पूरे राज्य में मौसम खुलने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आया एवलांच, 57 मजदूर बर्फ में दबे, एयरफोर्स बुलाई