उत्तराखंड में आज भारी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट
Latest Weather Update:उत्तराखंड में आज भारी बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। लगातार करीब 24 घंटे से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पूरे प्रदेश में सर्दी लौट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज ओलावृष्टि से बागवानी और फसलों को भी व्यापक नुकसान पहुंच सकता है। आगे देखें उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी का वीडियो और पढ़ें पूरी खबर…

Latest Weather Update:उत्तराखंड में कल से ही मौसम भयानक बना हुआ है। राज्य में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था। साथ ही पहाड़ों में बर्फबारी भी शुरू हो गई थी। रात से बारिश से तेजी पकड़ ली थी। बारिश और बर्फबारी का दौर आज भी जारी है। आज बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, मुनस्यारी के खलिया टॉप, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी, औली, गोरसों के साथ ही नीती और माणा में बर्फबारी से निचले इलाकों में ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई है। केदारनाथ धाम में पिछले दो दिन से हिमपात हो रहा है। केदारनाथ धाम में करीब आधा फीट तक ताजी बर्फ जम चुकी है। इधर, आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी करते हुए आज उत्तराखंड के 11 जिलों के लिए ऑरेंज जबकि दो जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी बारिश और भारी बर्फबारी हो सकती है। वहीं, देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में भारी बारिश के साथ ही ओलावृष्टि के आसार जताए हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा और चम्पावत जिले में बारिश व आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
स्कूलों में छुट्टी
भारी बारिश को देखते हुए आज पिथौरागढ़ जिले में समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। केवल बोर्ड परीक्षा वाले विद्यार्थियों को स्कूल आना था। कल रात पिथौरागढ़ के डीएम ने इसके आदेश जारी कर दिए थे। पिथौरागढ़ जिले में आज भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने ये निर्णय लिया है। पिथौरागढ़ में कल से ही बारिश हो रही है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो रही है।
चार मार्च तक चलेगा बारिश का दौर
उत्तराखंड में गुरुवार से शुरू हुआ बारिश-बर्फबारी का दौर आज भी जारी है। आईएमडी के मुताबिक शनिवार को भी उत्तराखंड के सभी जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। साथ ही राज्य में 2500 मीटर ऊंचाई वाले स्थानों पर कल भी बर्फबारी हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक पूरे राज्य में दो मार्च को मौसम साफ रह सकता है। उसके बाद तीन मार्च को भी पूरे राज्य में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के आसार हैं। साथ ही चार मार्च को भी राज्य के चार जिलों में बारिश के आसार हैं। पांच मार्च से मौसम साफ होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- गायब हो गईं 1775 नर्सें, काउंसिल को भनक नहीं, कैग रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा