आज पांच जिलों में बारिश के आसार, 20 फरवरी तक खराब रहेगा मौसम

There may be rain and snowfall in Uttarakhand from today
Spread the love

weather forecast:उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में मौसम आज सुबह से तल्ख बना हुआ है।  आसमान में धूप-छांव का खेल चल रहा है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ था। पहाड़ में दिन के समय धूप से गर्मी का एहसास हो रहा था। सुबह-शाम ठंड बरकरार है। सुबह खेतों में हल्का पाला गिरने से ठंड लग रही है। दिन के वक्त लोग घरों की छतों पर गुनगुनी धूप का आनंद उठा रहे थे। लेकिन आज सुबह से ही आसमान में बादल घिर आए हैं। आज कई जिलों में मौसम तल्खी दिखा सकता है। आईएमडी के मुताबिक   आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। रविवार को भी उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश का पूर्वानुमान है। आईएमडी के मुताबिक आज से 20 फरवरी तक चार दिन अलग-अलग जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के आसार हैं। दो दिन राज्य में 33 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है।  बारिश और बर्फबारी से राज्य में ठंड में बढ़ोत्तरी हो सकती है। आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक 17 और 18 फरवरी को पूरे राज्य में मौसम साफ रहेगा। उसके बाद फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इससे 19 और 20 फरवरी का बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें-गृह मंत्री शाह बोले, 2036 ओलंपिक की मेजबानी को भारत तैयार, राष्ट्रीय खेलों का किया समापन

20 फरवरी को पूरे राज्य में बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक 15 और 16 फरवरी को उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड में 17 और 18 फरवरी को मौसम शुष्क रह सकता है। 19 फरवरी से उत्तराखंड में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। आईएमडी के मुताबिक 19 फरवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून में हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक 20 फरवरी को समूचे उत्तराखंड में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 20 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शेष जिलों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। उन दो दिनों के दौरान राज्य में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ भी पड़ सकती है। 

ये भी पढ़ें-सितारगंज हाईवे घोटाले में वरिष्ठ पीसीएस बर्खास्त, दो एसडीएम निलंबित


Spread the love