Weather Forecast:उत्तराखंड के पांच जिलों में 16 और 17 फरवरी को बारिश का पूर्वानुमान

There is forecast of rain and snowfall in Uttarakhand on 16 and 17 February
Spread the love

Weather Forecast:उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट बदल सकता है। राज्य में 16 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 16 और 17 फरवरी को राज्य के पांच जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बन रही है। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। राज्य के मैदानी इलाकों में गर्मी का एहसास होने लगा है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी दिन के वक्त धूप में तपन पैदा कर रही है। हालांकि पहाड़ में सुबह-शाम अब भी ठंड बरकरार है। सुबह खेतों में हल्का पाला भी गिरने से ठंड लग रही है। दिन के वक्त लोग घरों की छतों पर गुनगुनी धूप का आनंद उठा रहे हैं।  आईएमडी के मुताबिक 16 फरवरी से राज्य में फिर मौसम करवट बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 16 और 17 फरवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें-BJP जिलाध्यक्ष बनने को उम्र सीमा निर्धारित, नहीं मिलेगा तीसरा मौका

32 सौ मीटर ऊंचाई पर बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 16 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। उस पश्चिमी विक्षोभ से 16 और 17 फरवरी को पांच जिलों में बारिश के अलावा 32 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना बन रही है। बारिश और बर्फबारी से राज्य में ठंड बढ़ने की संभावना रहेगी। इस साल उत्तराखंड में बहुत कम बर्फबारी हुई है। यहां ग्लोबल वॉर्मिंग का असर सीधे तौर पर देखा जा रहा है। जाड़ों में बारिश भी काफी कम हुई है। इससे गर्मियों में पहाड़ में पेयजल किल्लत का अंदेशा है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन, पीजीआई में चल रहा था उपचार

ये भी पढ़ें-क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले युवक ने प्रेमिका संग खाया जहर, युवती की मौत


Spread the love