Exclusive:पेटशाल से क्वारब तक बनेगा बाइपास, पनार-बाड़ेछीना टू लेन हाईवे का सर्वे पूरा

The survey of widening of Almora-Panar highway has been completed
Spread the love

Media Network24Exclusive अल्मोड़ा-पनार सड़क संकरी होने के कारण यात्रियों को तमाम परेशानी उठानी पड़ रही थी।इसी को देखते हुए एनएच खंड रानीखेत की ओर से इस हाईवे के चौड़ीकरण का प्रस्ताव करीब दो साल पहले तैयार किया गया था, जिसे पूर्व में ही मंजूरी मिल गई थी। उसके बाद डीपीआर तैयार करने के लिए कंसल्टेंसी के निविदा डाली थी। संबंधित कंसल्टेंसी ने पनार से दन्या, आरतोला, पनुवानौला होते हुए पेटशाल तक टू लेन सड़क का सर्वे पूरा कर लिया है। बड़ी बात ये है कि ये सड़क अल्मोड़ा नहीं बल्कि पेटशाल, विश्वनाथ होते हुए क्वारब तक जाएगी। इसके लिए पेटशाल से क्वारब तक टू लेन बाइपास निर्माण भी होगा। बाइपास निर्माण का सर्वे आज यानी मंगलवार से शुरू होने वाला है। सर्वे के बाद डीपीआर तैयार की जाएगी। उसके बाद बजट स्वीकृत होते ही टू लेन सड़क और बाइपास का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। एनएच खंड रानीखेत के एई किशन सिंह बिष्ट के मुताबिक पनार-अल्मोड़ा हाईवे के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पनार से पेटशाल तक सड़क का सर्वे पूरा हो चुका है। इस परियोजना में पेटशाल से क्वारब तक बाइपास भी बनना है, जिसका सर्वे आज से शुरू हो जाएगा।

कई दुकानें और मकान आएंगे जद में

पनार-अल्मोड़ा टू लेन सड़क दन्या, धौलादेवी, गुरुड़ाबांज, आरतोला, पनुवानौला, मनीआगर, बाड़ेछीना कस्बों से होते हुए आगे निकलेगी। सड़क  में ब्लैक टॉप की चौड़ाई करीब 12 मीटर रखी जाएगी। सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाले मकानों और दुकानों में मार्किंग की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है। दन्या और पनुवानौला बाजार में सड़क सबसे संकरी है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इन दो बाजारों में सड़क की जद में अधिक मकान और दुकान भी आ सकते हैं। इसके अलावा अन्य कस्बों में भी दुकानें और मकान हाईवे चौड़ीकरण की जद में आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें-महाकुंभ में लगा विश्व का सबसे बड़ा जाम, प्रयागराज से एमपी बॉर्डर तक फंसी गाड़ियां

श्रद्धालुओं और यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

क्वारब-पेटशाल बाइपास निर्माण होने से आम यात्रियों और देश-विदेश के सैलानियों को बड़ी राहत मिलेगी। बाइपास बनने से एक ओर जहां क्वारब की पहाड़ी से अवरुद्ध होने वाले हाईवे के कारण होने वाली परेशानियों से लोग बच सकेंगे वहीं ,दूसरी ओर क्वारब की दूरी भी कम हो जाएगी। पनार से क्वारब की दूरी महज 89 किमी रह जाएगी। हल्द्वानी की ओर से आने और जाने वाले लोगों को बेवजह अल्मोड़ा होते हुए नहीं आना पड़ेगा। अल्मोड़ा पहुंचने तक लोग 17 किमी और दूरी पर स्थित पेटशाल पहुंच जाएंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *