सीएम योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी में पहुंचे कई वीआईपी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ की भतीजी अर्चना बिष्ट का विवाह समारोह संपन्न हो गया है। इस विवाह समारोह में योगी आदित्यनाथ के अलावा उत्तराखंड के राज्यपाल-सीएम सहित कई वीआईपी शामिल हुए।

यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ की भतीजी अर्चना बिष्ट की शादी उत्तराखंड के पौड़ी स्थित पैतृक गांव पंचूर में शुक्रवार को संपन्न हुई। इस समारोह में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ छह फरवरी को ही गांव पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने गांव में किसान मेला सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भी भाग लिया। साथ ही रुद्राक्ष पौधों का रोपण भी किया। कल इस शादी समारोह में कई हस्तियां पहुंची हुई थी। उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी समारोह में पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कई मुद्दों पर चर्चा भी की। सीएम योगी आज गांव से लखनऊ रवाना होंगे।
पौने तीन साल बाद गांव आए हैं योगी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ याज यानी शनिवार को पौड़ी जिले में यमकेश्वर ब्लॉक के चार स्कूलों का भ्रमण करेंगे। वह इन विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी करेंगे। सीएम के भ्रमण को लेकर सभी विद्यालयों को भगवा रंग से रंगा गया है। सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किये गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ की झलक पाने को बच्चे उत्साहित हैं। इस कार्यक्रम के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ करीब पौने तीन साल बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे हुए हैं
ये भी पढ़ें- RBI ने घटाया रेपो रेट, ईएमआई का बोझ होगा कम, लोन भी सस्ता, लोगों को बड़ी राहत
ये वीआईपी भी पहुंचे
सीएम योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए कई वीआईपी पंचूर गांव पहुंचे हुए थे। इनमें राज्यपाल और सीएम के अलावा पूर्व सीएम व हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, निवर्तमान मेयर ऋषिकेश अनीता ममगाई समेत राज्य के कई मंत्री समारोह में पहुंचे।