कृषि और स्वरोजगार से रुकेगा उत्तराखंड में पलायन:सीएम योगी आदित्यनाथ

CM Yogi Adityanath has reached Uttarakhand
Spread the love

सीएम योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में शामिल होने उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे हुए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यमकेश्वर के ग्राम विथ्याणी में आयोजित किसान सम्मेलन के उदघाटन भी किया। विथ्याणी पहुंच उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय स्थित ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट स्मृति पार्क में 100 फिट ऊंचे तिरंगे और दो दिवसीय किसान मेले का भी उद्घाटन किया। किसान मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करने हुए उन्होंने उत्तराखंड में पशुपालन और खेती की संभावनाओं पर जोर दिया। कहा कि इन्हें बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर बनने के साथ पलायन भी रोका जा सकता है। सीएम योगी आदित्यनाथ पौने तीन साल बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे हुए हैं। गांव में वह विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रहे हैं।

उत्तराखंड भारत का मणि मुकुट:योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड को भारत का मणि मुकुट बताया। कहा कि उत्तराखंड राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में उन्होंने गोविंद बल्लभ पंत कृषि विवि पंतनगर के स्टालों का अवलोकन किया। साथ ही स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। इस मौके पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ.धन सिंह रावत, यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट, जीबी पंत कृषि विवि पंतनगर के कुलपति मनमोहन सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- चोर ने प्रेमिका को गिफ्ट किया 3 करोड़ का बंगला और 22 लाख का एक्वेरियम

उत्तराखंड से पलायन पर जताई चिंता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड से हो रहे पलायन पर चिंता जताई। उन्होंने समस्याओं के निस्तारण को जुटने के साथ आत्मनिर्भर बनने पर भी जोर दिया। उन्होंने रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के साथ युवाओं को इससे जुड़ने को जहां प्रेरित किया। वहीं उनका हौसला भी बढ़ाया। विथ्याणी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी का भाषण स्वरोजगार पर फोकस रहा। उन्होंने अपने 20 मिनट के संबोधन में क्षेत्रवासियों को आत्मनिर्भर बनने को प्रेरित किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *