नौ फरवरी से आ रहा एक और नया विक्षोभ, कल भी छह जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
Latest weather update:उत्तराखंड के छह जिलों में कल भी बारिश के आसार हैं। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में कल बर्फबारी के भी आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक नौ फरवरी से उत्तराखंड में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है।

Latest weather update:उत्तराखंड में मौसम के करवट लेते ही आज विभिन्न इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपद के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। इधर, आज सुबह से ही राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश के कारण ठंड चरम पर पहुंच गई है। विभिन्न स्थानों पर आज मौसम विकट बना हुआ है। आईएमडी ने आज और कल राज्य के तीन हजार मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात का भी पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक कल यानी बुधवार को भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश की संभावना है।
छह से आठ फरवरी तक मौसम साफ
आईएमडी देहरादून के मुताबिक छह से आठ फरवरी तक उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा। नौ फरवरी से राज्य में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। लिहाजा आईएमडी ने नौ और दस फरवरी को उत्तराखंड के उत्तकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद के कुछ स्थानों पर बारिश और 35 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार व्यक्त किए हैं। बारिश और बर्फबारी के कारण आने वाले दिनों में भी ठंड से राहत मिलने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। इस साल उत्तराखंड में कुछ ही स्थानों पर बर्फबारी हुई है। कई इलाकों में पिछले तीन साल से बर्फबारी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- बाड़ेछीना में पलटा पेट्रोल टैंकर, हो रहा रिसाव, फायर ब्रिगेड तैनात