बाड़ेछीना में पलटा पेट्रोल टैंकर, हो रहा रिसाव, फायर ब्रिगेड तैनात

Fire brigade has been deployed after petrol tanker overturned in Almora district of Uttarakhand
Spread the love

अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना में पेट्रोल-डीजल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर खाई में समा गया। जानकारी के अनुसार, सोमवार-मंगलवार मध्यरात्रि में टैंकर पेटोल और डीजल लेकर पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था। बाड़ेछीना के पास अचानक टैंकर की कमानी टूट गई। इससे टैंकर अनियंत्रित होकर बाड़ेछीना अस्पताल से नीचे गिर गया। करीब 20 मीटर खाई में गिरने के बाद टैंकर पलट गया। चालक और हेल्पर ने बमुश्किल जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही देर रात में ही आसपास से तमाम लोग मौके पर पहुंच गए थे। लेकिन तब तक टैंकर से पेट्रोल-डीजल रिसाव शुरू हो गया था। ईंधन रिसाव की जानकारी मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।  जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल के मुताबिक टैंकर पलटने से डीजल-पेट्रोल का रिसाव हो रहा है। इसी को देखते हुए मौके पर अल्मोड़ा से फायर ब्रिगेड की टीम तैनात कर दी गई है।

बाजार से चंद कदम पहले घटना

पेट्रोल टैंकर बाड़ेछीना अस्पताल के पास हादसाग्रस्त हुआ है। उस स्थान पर इक्का-दुक्का घर और एक अस्पताल ही है। उससे करीब सौ मीटर आगे से बाड़ेछीना मार्केट शुरू हो जाती है। लोगों का कहना है कि यदि ये टैंकर बाजार की ओर हादसाग्रस्त होता तो बड़ी घटना हो सकती थी। हालांकि अभी भी मौके पर खतरा बना हुआ है।

ये भी पढ़ें-पिता की मौत के बाद शव के दो टुकड़े करने पर अड़े बेटे, मानवता शर्मशार


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *