बड़ा फैसला:राशनकार्ड ऑनलाइन नहीं हुए तो आयुष्मान कार्ड होंगे निरस्त

Ayushman-card-will-be-canceled-if-ration-card-is-not-online
Spread the love

उत्तराखंड में राशनकार्ड ऑनलाइन नहीं होने पर अब लोगों के आयुष्मान कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे। प्रदेश में आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए आवेदक का राशन कार्ड होना अनिवार्य है। कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें पहले लोगों के पास राशन कार्ड थे तो उनके आयुष्मान कार्ड भी बन गए। बाद में खाद्य विभाग ने सत्यापन अभियान चलाया तो कई अपात्रों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दिए जबकि कई के निरस्त कर दिए गए हैं। राशनकार्ड सस्पेंड होने से तमाम लोग अब आयुष्मान योजना का फायदा उठा रहे हैं। राज्य में आयुष्मान कार्ड से उपचार में फर्जीवाड़े के तमाम मामले सामने आ चुके हैं। हालिया दिनों में ही सरकार के आयुष्मान कार्ड में फर्जीवाड़ा रोकने के निर्देश पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कार्ड सत्यापन शुरू कर दिया है। इस अभियान से हड़कंप मचा हुआ है।

डेढ़ लाख राशनकार्ड हुए थे निरस्त

आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार सख्त कदम उठा रही है। प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद ह्यांकी के मुताबिक उन सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड निरस्त किए जा रहे हैं, जिनके राशन कार्ड विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन शो नहीं कर रहे हैं। चेयरमैन के मुताबिक इस संबंध में अस्पतालों और अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। दो साल पूर्व भी सरकार ने राज्यभर में अभियान चलाते हुए करीब एक लाख अपात्र लोगों के राशनकार्ड निरस्त किए थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *