अल्मोड़ा में नेशनल गेम्स के 20 खिलाड़ी और तीन निर्णायक बीमार

Spread the love

नेशनल गेम्स में शामिल होने देश भर से अल्मोड़ा पहुंचे 20 योग खिलाड़ी और तीन निर्णायक बीमार हो गए हैं। 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत अल्मोड़ा में योगासन की प्रतियोगिताएं 31 जनवरी से चार फरवरी तक होनी हैं, जिसमें शामिल होने के लिए 22 राज्यों से खिलाड़ी पहुंचे हैं। अल्मोड़ा में इस वक्त न्यूनतम तापमान करीब चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। ऐसे में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, त्रिपुरा जैसे गर्म तापमान वाले प्रदेशों से पहुंचे खिलाड़ियों को अल्मोड़ा की सर्दी परेशान कर रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात से रविवार तक बुखार के साथ उल्टी और बेहोशी आदि की शिकायत होने पर 20 योग खिलाड़ियों और तीन निर्णायकों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि, उपचार के बाद सभी की हालत में सुधार है।

शानदार प्रदर्शन से जीत रहे दिल

बीमार हुए खिलाड़ियों में सर्वाधिक दक्षिण भारत के खिलाड़ी शामिल बताए जा रहे हैं। उत्तराखंड में इन दिनों काफी ठंड पड़ रही है। बाहरी राज्यों से आए खिलाड़ियों का यहां का मौसम काफी परेशान कर रहा है। प्रतियोगिता निदेशक डॉ. चंद्रकांत मिश्रा के मुताबिक दक्षिण भारत से आए अधिकांश खिलाड़ी मौसम परिवर्तन से बीमार हो रहे हैं। सभी की सेहत अब ठीक है। स्टेडियम में ही हेल्थ सेंटर बनाया गया है। कठिन भौगोलिक वातावरण के बावजूद खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत रहे हैं।

ये भी पढ़ें-चूहों को खोजने में जुटेगी अफसरों की टीम, हैरान कर देगी वजह

हरियाणा-यूपी के खिलाड़ियों को स्वर्ण

योगासन की युगल कलात्मक महिला वर्ग के रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में हरियाणा के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, पुरुष कलात्मक सिंगल में यूपी के प्रवीण कुमार पाठक ने सर्वाधिक स्कोर कर सोने पर कब्जा जमाया। रविवार को राष्ट्रीय खेलों की योगासन प्रतियोगिता में युगल कलात्मक (आर्टिस्टिक पेयर) का फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल में आठ राज्यों के खिलाड़ियों ने विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन किया। इसमें हरियाणा के कुसुम कुमारी व गुंजन यादव ने सर्वाधिक 102.93 अंकों का स्कोर हासिल किया और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं, उत्तर प्रदेश के आर्यांशी स्वामी व सिमरन ने 102.57 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया। राजस्थान की टीम से खेल रहे तमन्ना टाक व पायल टाक कांस्य पदक अपने नाम किया।



Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *