2010 के बाद हुई है शादी तो जल्दी करा लें पंजीकरण, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
UCC : उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने के बाद अब विवाह पंजीकरण अनिवार्य कर दिए गए हैं। 26 मार्च 2010 के बाद जिन लोगों की शादी हुई है, उन सभी को अनिवार्य तौर पर विवाह रजिस्ट्रेशन कराना होगा। खबर में आगे पढ़ें कि विवाह पंजीकरण कैसे किया जाएगा और इसके लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी…

UCC:वर्ष 2010 के बाद जिन लोगों की शादी हुई है उन्हें विवाह पंजीकरण कराना होगा। उत्तराखंड में 27 जनवरी को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू हुई है। यूसीसी के नियमों के तहत लोगों को शादी का पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराना है। विवाह रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को रजिस्ट्रार कार्यालय नहीं, बल्कि नजदीकी सीएससी जाना होगा। विवाह के पंजीकरण का जिम्मा शहर क्षेत्र में नगर आयुक्त और ग्रामीण में बीडीओ के पास को सौंपा गया है। लोगों को शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए विवाह के दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा। इसके अलावा तलाक और लिव इन रिलेशनशिप का रजिस्ट्रेशन भी राज्य में अनिवार्य कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर जुर्माने का प्रावधान तय किया गया है।
इन्हें दिया गया है छह माह का समय
समान नागरिक संहिता के प्रावधानों के मुताबिक 26 मार्च 2010 के बाद हुए विवाह का राज्य में अब पंजीकरण अनिवार्य हो गया है। इसके लिए छह माह का समय दिया गया है। वहीं, यूसीसी लागू होने की तिथि के बाद वाले विवाह के लिए पंजीकरण की करने की अवधि 60 दिन तय की गई है। इसके लिए ग्राम स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी सब रजिस्ट्रार और एसडीएम रजिस्ट्रार बनाए गए हैं। नगर क्षेत्र में कर अधीक्षक को सब रजिस्ट्रार जबकि नगर आयुक्त को रजिस्ट्रार बनाया गया है। कैंट क्षेत्र में मुख्य अधिशासी अधिकारी को रजिस्ट्रार व उनकी ओर से नामित अधिकारी को सब रजिस्ट्रार बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में तीन से पांच फरवरी तक बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
27 जनवरी 2025 के बाद शादी हुई है तो ऐसे जोड़ों को दोनों तरफ के शादी कार्ड भी दस्तावेजों में अपलोड करने होंगे। हालांकि 27 जनवरी से पहले जिनका विवाह हुआ है उनके लिए यह वैकल्पिक है। लोग खुद भी सरकार की वेबसाइट https//ucc.uk.gov.in पर आवेदन कर दस्तावेजों और गवाहों के बयान अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए दंपति का आधार कार्ड हाईस्कूल प्रमाण पत्र, शादी का कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो दंपति के ज्वाइंट फोटो, स्थाई निवासी, पैन कार्ड और गवाहों की जरूरत होगी।