उत्तराखंड में तीन से पांच फरवरी तक बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
Latest weather news:उत्तराखंड में मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने समूचे राज्य में तीन से पांच फरवरी तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में तीन दिन बर्फबारी की संभावना भी जताई है। बारिश-बर्फबारी से उत्तराखंड में ठंड लौट सकती है।

Latest weather news:उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण समूचे राज्य में तीन से पांच फरवरी तक बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ है। पर्वतीय इलाकों में सुबह पाला गिर रहा है। दिन के समय चटख धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है। इससे अब ठंड भी कम होने लगी है। पर्वतीय इलाकों में पाला गिरना भी कम हो गया है। आईएमडी के मुताबिक एक फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश और 3500 मीटर ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के आसार हैं। तीन से पांच फरवरी तक राज्य के सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है।
बर्फबारी बढ़ाएगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक समूचे उत्तराखंड में तीन फरवरी से बारिश का दौर शुरू हो सकता है, जोकि पांच फरवरी तक चलेगा। तीन फरवरी को हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, चार फरवरी को पूरे प्रदेश में अनेकों स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा पांच फरवरी को पूरे राज्य में बहुत हल्की बारिश हो सकती है। चार और पांच फरवरी को राज्य में तीन हजार मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। राज्य में बारिश नहीं होने से सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बर्फबारी से ठंड में बढ़ोत्तरी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में 7.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी