तीन फरवरी को पूरे राज्य में खराब रहेगा मौसम, आज इन जिलों में बारिश के आसार
Latest forecast:आईएमडी ने उत्तराखंड में आज से मौसम करवट बदलने के आसार जताए हैं। आईएमडी ने आज राज्य के तीन जिलों में बारिश और 35 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। तीन फरवरी को पूरे राज्य में बारिश के आसार भी मौसम विभाग ने जताए हैं।

Latest Forecast:उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। विक्षोभ के कारण आज राज्य के पर्वतीय इलाकों में सुबह से ही आसमान बादलों से ढका हुआ है। मौसम विभाग ने आज राज्य के तीन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन के समय पर्वतीय इलाकों में गर्मी का एहसास होने लगा था। सुबह खेतों और सड़कों पर पाला भी कम गिर रहा था। राज्य के मैदानी इलाकों में भी गर्मी बढ़ने लगी थी। आज राज्य के कई पर्वतीय इलाकों में सुबह से ही आसमान बादलों से ढका हुआ है। इससे पहाड़ में भीषण ठंड पड़ रही है। आज सुबह बाजारों में भी रौनक कम है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। आने वाले दिनों में भी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
एक और तीन फरवरी को भी बारिश
आईएमडी के मुताबिक आज राज्य के तीन जिलों में बारिश के आसार हैं। साथ ही आज इन तीन जिलों में 35 सौ मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है। 30 और 31 जनवरी को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। उसके बाद एक फरवरी को भी उत्तरकाशी, चमोली ओर पिथौरागढ़ जिले में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक तीन फरवरी को पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। साथ ही तीन हजार मीटर ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात के भी आसार हैं।
ये भी पढ़ें- Big Breaking:प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़, 17 से अधिक लोगों की मौत, अमृत स्नान रद्द