रात भर कमरे में रही गर्लफ्रेंड सुबह फरार, बिना कपड़ों के मिली व्यापारी की लाश
Crime News:एक व्यापारी का शव नग्न अवस्था में होटल के बाथरूम में मिलने से सनसनी फैली हुई है। बताया जा रहा है कि व्यापारी ने एक महिला मित्र को पत्नी बताकर होटल में कमरा लिया था। वह महिला रात भर होटल के कमरे में रही और सुबह फरार हो गई।

Crime News:एक व्यापारी का शव होटल के बाथरूम में नग्न अवस्था में पाया गया है। ये घटना यूपी के लखनऊ में घटी है। यहां एक होटल में राजस्थान के व्यापारी निलेश भंडारी का शव बरामद हुआ है। लखनऊ के चिनहट स्थित सैफरन होटल में राजस्थान के जालौर निवासी दवा व्यापारी 38 साल के निलेश भंडारी का शव बाथरूम में बिना कपड़ों के पाया गया। निलेश ने एक महिला को अपनी पत्नी बताकर होटल में रूम लिया था। वह महिला रात भर निलेश के साथ होटल में ही रही और अगली सुबह फरार हो गई थी। सुबह होटल के बाथरूम में निलेश का नग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसओ चिनहट भरत पाठक ने बताया कि निलेश भंडारी ने तीन दिन पहले सैफरन होटल में कमरा नंबर 205 बुक कराया था।
महिला को बताया था पत्नी
पुलिस के अनुसार निलेश ने तीन दिन पहले सैफरन होटल में कमरा लिया था। उनके साथ एक महिला भी होटल में रही थी, जिसे उन्होंने अपनी पत्नी डिंपल बताया था। दोहपर दो बजे होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी कि निलेश बाथरूम में बेसुध हालत में पड़े हैं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के समय निलेश की महिला मित्र ने बाथरूम में उन्हें बेसुध देखा और शोर मचाया। होटल स्टाफ के पहुंचने पर महिला पर्स और एक डायरी लेकर फरार हो गई। पुलिस ने कमरे से एक आधार कार्ड बरामद किया, जिसमें महिला का नाम डिंपल लिखा था।
ये भी पढ़ें-दालों की कीमतों में भारी गिरावट, फुटकर में 118 रुपये किलो पहुंची अरहर
ये भी पढ़ें-अब सरकार 10 रुपये किलो खरीदेगी पिरुल, लोगों की बढ़ेगी आजीविका