Municipal Elections:कल होगा मतदान, 59 पोलिंग पार्टियां रवाना

Polling parties left from Almora today for municipal elections
Spread the love

Municipal Elections:नगर निकाय चुनाव को संपन्न कराने के लिए अल्मोड़ा से आज 59  पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। जीआईसी अल्मोड़ा परिसर से ये पोलिंग पार्टियों को तहसील कार्यालय रानीखेत, द्वाराहाट, चौखुटिया और भिकियासैंण से रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय, एसएसपी देवेंद्र पींचा और उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएस मर्तोलिया की देखरेख में पोलिंग पार्टियों को मतपेटी और मतदान सामग्री के साथ उनके मतदेय स्थलों को रवाना किया गया। जिले के एक नगर निगम अल्मोड़ा एक नगरपालिका चिलियानौला और तीन  नगर पंचायत द्वाराहाट, भिकियासैंण व चौखुटिया में 59 बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों पर कल यानी गुरुवार को मतदान होगा।  जिले के सभी निकायों में 37893 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 19165 पुरुष, 18722 महिला जबकि छह अन्य वर्गीय मतदाता पंजीकृत हैं।  जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने मतदान सामग्री स्थल पर पहुंचकर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारियों को बेहतर तालमेल के साथ निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें-आज और कल पूरे उत्तराखंड में बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *